Udaipur Murder : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रियाज मोहम्मद और गोस मोहम्मद को नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया है. नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने उदयपुर की अदालत से मिले ट्रांजिट वारंट के जरिए, दोनों आतंकियों को अपने कब्जे में लिया और कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ इन्हें जयपुर लेकर रवाना हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को जयपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा और माना जा रहा है कि एनआईए दोनों आरोपियों को एक बार फिर रिमांड पर दिए जाने की मांग कर सकती है. इसके पीछे की मुख्य वजह यही है कि कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद के तार विदेशी आतंकवादी संगठनों से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.


वही एनआईए को इस बात का भी खुलासा करना है कि इन दोनों आतंकवादियों के विदेशी आका कौन है और स्थानीय सहयोगी के रुप में कौन-कौन ऐसे लोग थे जिन के निर्देश पर इन दोनों आरोपियों ने इस हत्याकांड की साजिश को रचा और बाद में इसे बर्बर तरीके से अंजाम भी दिया. जिस तरीके से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया माना जा रहा है कि इन दोनों आतंकवादियों का उद्देश्य केवल हत्या करना नहीं था.


हत्यारों का मकसद समाज में दहशत फैलाना था और उसी के चलते इन दोनों आरोपियों ने एक के बाद एक तीन वीडियो शूट किए. जिसमें पहला वीडियो हत्या से पहले का है जबकि दो अन्य वीडियो वारदात वाले दिन के हैं इन वीडियो में दोनों आतंकी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की बात भी कहते हुए नजर आए.


चूंकि ये पूरा मामला एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है इसलिए इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की भी संभावना है. अब क्योंकि दोनों आरोपियों को जयपुर ले जाया गया है तो माना जा रहा है कि बहुत जल्द खुलासों की एक बड़ी श्रृंखला सामने आएगी और एनआईए जिस तरह से इस मामले की जांच में जुटी है उसके बाद देश की सुरक्षा से जुड़े कई अहम खुलासे भी हो सकते हैं.


अपने जिले की खबर के लिए यहां क्लिक करें