Ajmer: भारत सरकार के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे इस दौरान उनका शहर भाजपा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर उन्होंने राजस्थान सरकार के सियासी घटनाक्रम को लेकर बयान देते हुए जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को केवल कुर्सी बचाने की चिंता है और कॉन्ग्रेस दोनों में बढ़ती हुई है जिसके कारण प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में लगातार अपराध और दलित अत्याचार बढ़ रहा है तो वही राजस्थान की जनता पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी परेशान हैं लेकिन इस पर कांग्रेस सरकार का कोई नियंत्रण नजर नहीं आ रहा साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के चलते कांग्रेस के ही कई नियम तोड़ रहे हैं. इसकी शिकायत शशि थरूर ने भेजी है ऐसे में वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.


इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा कि इस यात्रा का नाम है राहुल गांधी ने गलत दिया है भारत पहले से ही बहुत मजबूत है और हर क्षेत्रों में जुड़ा हुआ है ऐसे में कांग्रेस को इस यात्रा का नाम कांग्रेस जोड़ो यात्रा करना चाहिए था जिससे कि एक मजबूत विपक्ष खड़ा हो सके केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अजमेर की विधानसभा दक्षिण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बनने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे हैं इस मौके पर अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के साथ ही कई भाजपा के नेता भी मौजूद रहेंगे यह स्वास्थ्य केंद्र 75 लाख की लागत से बनाया गया है.


reporter- Ashok bhati


ये भी पढ़े..


मुख्य न्यायाधीश आपके क्षेत्र से गुजर रहे हो, तो न्यायिक अधिकारी हाइवे पर खड़े नहीं रहेंगे- सीजे पंकज मिथल


एक परंपरा ऐसी भी! राजस्थान के कई गांवों में इस सुख को पाने के लिए मर्द करते हैं दो शादियां