Nagaur : ट्रैफिक पुलिस से नाराज सब्जीवालों ने सड़क पर उल्टा किया ठेला, जमीन पर बिखेर दी सब्जियां
Nagaur : ट्रैफिक पुलिस से नाराज सब्जीवालों ने सड़क पर उल्टा किया ठेला, जमीन पर बिखेर दी सब्जियां
Nagaur : नागौर शहर में हाथ ठेला संचालक और नागौर ट्राफिक पुलिस (Traffic Police) की बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामला गांधी चौक (Gandhi Chowk) का बताया जा रहा है. ट्राफिक पुलिस गांधी चौक में सब्जी बेचने वाले हाथ ठेलों को हटाने के अभियान में लगी थी और इसी दौरान ये बहस हुई.
यहां भी पढ़ें : New year पर 1 अरब रुपए की शराब गटक गए Rajasthani
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए. हाथ ठेला संचालकों ने प्रर्दशन किया और सब्जी से भरे हुए, हाथ ठेलों को उल्टा कर दिया. जिससे ठेले की सारी सब्जियां जमीन पर गिर गई. हंगामा होता देख मौके पर भीड़ लग गयी.
मामले पर ठेला संचालकों का कहना है कि वो हाथ ठेला लगाकर अपना परिवार चलाते हैं. ऐसे में आए दिन ट्राफिक पुलिस उन्हे परेशान करती है. आपको बता दें क, जिला प्रशासन के मुताबिक गांधी चौक में हाथ ठेला लगाने वालों को मुख्य बाजार से हटाकर हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन आज तक ये शिफटिंग नहीं हो सकी है. और यही वजह है कि आए दिन हाथ ठेला संचालक और ट्रैफिक पुलिस आमने सामने होते हैं .
Report : Damodar Inaniya