Ajmer: अजमेर के ब्यावर शहर में एक वायरल विडियो ने हंगामा मचा दिया. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये 6 युवकों को हिरासत में ले लिया हैं. वायरल विडियो में मुस्लिम समाज की और से निकाली गई एक रैली में कुछ युवकों द्वारा गुस्ताखी नबी की एक ही सजा-सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहें हैं. उक्त विडियो ब्यावर शहर में नूपूर शर्मा की ओर से दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर 10 जून को मुस्लिम समाज की ओर से प्रशासन को ज्ञापन दिए जाने के दौरान, समाज की ओर से निकाले गए जूलूस का बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में इस प्रकार के नारे लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाहीं नहीं करने तथा मामले को दबाने की टिप्पणियां भी की गई है. वायरल विडियो को लेकर आईपीएस डिप्टी सुमित मेहरडा से बातचीत की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उक्त विडियो ब्यावर शहर का ही है, और मुस्लिम समाज की तरफ से निकाले गए जूलूस के समय का है. उन्होंने बताया कि जूलुस में कुछ युवकों की ओर से इस प्रकार के नारे लगाए गए थे, जिन्हें उस समय प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए 6 युवकों के खिलाफ कार्यवाहीं करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर धारा 108 सीआरपीसी की कार्यवाहीं करते हुए पाबंद किया था. 


डिप्टी मेहरडा ने बताया कि रैली के पश्चात पुलिस प्रशासन ने सांप्रदायिक द्वेषता फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाहीं करते हुए, अब तक कुल 13 लोगों के खिलाफ कार्यवाहीं की हैं. साथ ही शहर में शांति व्यवस्था को लेकर शांति समिति तथा सामाजिक संगठनों के साथ बातचीत कर ऐसे लोगों को समझाने के भी प्रयास किए जा रहें हैं.


Reporter - Dilip Chouhan


यह भी पढ़ें- 13 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.