Ajmer News: अजमेर ख्वाजा दरगाह चिशती पर दो सप्ताह पहले शुरू हुए उर्स पर जियारतों का सिलसिला चालू है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा हुआ है. जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. पोस्ट में राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) की लेडी अफसर मेघा गोयल के एक ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स भड़के हुए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बता दें कि  RPS  मेघा गोयल ने हाल ही में अजमेर की दरगाह शरीफ में  ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर एक ट्वीट का साथ वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे मेघा ने अपनी फोट के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि 'आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है,
ज़र्रा ज़र्रा आशिक -ए-“ख़्वाजा” नज़र आता हैं..!!


हर ख़्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक 


Urs Duty @ ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर शरीफ़..  शेयर किया गया. डिप्टी एसपी ने  एक शेर और वीडियो कुछ ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए.


 ट्रोलर्स ने क्या-क्या लिखा? 
ट्रोलर्स ने DySP मेघा गोयल को लेकर काफी ट्रोल किया है, एक ट्रोलर्स @rambhakhar421 ने DySP मेघा गोयल को लेकर टिप्पणी की है लगता है बुर्का पहनने की तैयारी है. 


मेघा गोयल के ट्वीट पर @shikari00x नाम के ट्विटर हैंडल से रिप्लाई किया गया, ''पता नहीं क्या मिलता है मस्जिद में जाके. खुद के भगवान नहीं हैं क्या? खुद तो गलत रास्ते पर है बाकियों को ये दिखा कर गलत रास्ते पर ले जा रही है. मंदिर की डालती तो सही रहता. कभी किसी मुस्लिम लड़की को देखा है मंदिर आते हुए. पढ़े लिखे गंवार.''


इसके अलावा, @007RAJNEESH के अकांउट से लिखा गया, 'ये मोहतरमा वर्दी मे आस्था का ढिंढोरा पीट रही है ,अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.''
 
वहीं दूसरी तरफ अगर ट्रोलर्स डिप्टी एसपी मेघा गोयल का विरोध कर रहे है तो कुछ ट्वीटरेती उनका समर्थन भी कर रहे है , उनके पक्ष में ट्वीट कर उनका साथ देते हुए नजर आए. जिसमें से एक  @luckyvi76056896 ट्विटर यूजर ने उनके समर्थन में लिखा, ''मैं मंदिर भी जाती हूं,मैं मस्जिद भी जाती हूं, क्योंकि मैं एक प्रशासनिक अधिकारी हूं.'' 


इसके साथ ही @shakeel71822715 ने लिखा, ''ईश्वर आप पर अपनी कृपया बनाये रखे..ख्वाजा का दर वो दर है जो हिन्दुस्तान की गंगा-जमना तहज़ीब की तस्वीर दुनिया को दिखाता है.. ईश्वर इस देश मे अमन, सद्धभाव व भाईचारा बना रहे.'' 


कौन है  DySP मेघा गोयल
DySP मेघा गोयल ने दिसंबर 2021 में  RAS की परीक्षा पास की थी जिसके बाद उन्हें  आधिकारिक रूप से राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) में कार्यरत किया गया. मेघा गोलय सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं. वह  हर मौके पर जरूर ट्वीट  करती है इससे पहले डिप्टी एपी ने 24 जनवरी को NationalGirlChildDay के मौके पर भी एक ट्वीट कर लड़कियों को सरहा था. कि तू मेरी नन्ही सी परी है,
शायद इसलिए तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है.