पति के दोस्त को दिल दे बैठी पत्नी, अय्याशी में किया ये खेल कि हो गई जेल
अजमेर जिले में केकड़ी में अवैध संबंधो के चलते हत्या का मामला सामने आया है.
Kekri: अजमेर जिले में केकड़ी में अवैध संबंधो के चलते हत्या का मामला सामने आया है. केकड़ी के नायकी में हत्या की एक ऐसी ही वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों अपने पति की निर्मम हत्या करवा दी.
यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका
प्यार में अंधी एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रच कर अपने ही सुहाग का कत्ल करा डाला. प्रेमी और खुद पर हत्या का शक ना हो इसलिए वह पुलिस को चकमा देती रही. लेकिन केकड़ी पुलिस के जरिए कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा डिप्टी खीव सिंह ने मर्डर की साजिश में शामिल पत्नी रसीला धाकड़ और उसके प्रेमी महेंद्र जांगीड़ को गिरफ्तार किया गया.
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि, मृतक सत्यनारायण धाकड़ की पत्नी रसीला का घारेडा गांव के रहने वाले महेंद्र जांगिड़ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी को पति पसंद नहीं था. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बनाया था.
पत्नी ने रचि साजिश
बालापुरा गांव के रहने वाली रसीला की शादी नारेड़ा के रहने वाले सत्यनारायण धाकड़ के साथ चार साल पहले हुई थी. शादी के बाद रसीला के सत्यनारायण धाकड़ के दोस्त महेंद्र जांगिड़ के साथ अवैध संबंध हो गए थे, जिसके कारण वह अपने पति से नफरत करने लगी थी और अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. प्लान के तहत हत्या से 1 दिन पहले रसीला ने अपने पति से मोबाइल पर बात की. तो पति ने बताया कि वह पढ़ाई करने के लिए केकड़ी आया है और यही रहता हूं, जिसके बाद रसीला ने अपने प्रेमी को फोन किया और प्लान के अनुसार साजिश रची. जिसके अनुसार 3 तारीख को दोनों ने सत्यनारायण को मारने का प्लान बनाया.
दोस्त बना हत्यारा
प्लान के अनुसार बचपन के दोस्त महेंद्र जांगीड़ ने प्रेमिका को पाने के लिए अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. उसने अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. और बोहोश में उठने लगा तो पत्थरों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. दोस्त को मारने के वह मोटरसाइकिल से फरार हो गाया.
सत्यनारायण की हत्या के बाद पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह ने थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय कांस्टेबल शुभकरण चौधरी कांस्टेबल रामराज सामरिया के साथ मिलकर मामले की बारिकी से जांच पड़ताल की. जिसमें पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल को खंगाला, जिसमें हत्या से पहले मृतक के नंबर पर अननोन नम्बर से कॉल दिखी. न0 की जांच में पता लगा कि एक नौजवान लड़के ने बस स्टैंड पर ठेला लगाने वाले व्यक्ति से मोबाइल मांग कर फोन किया था जिसके बाद पुलिस ने शहर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सभी साक्ष्य जुटाए. और आरोपी को चिन्हित किया. पुलिस उपाधीक्षक खिव सिंह की कार्यकुशलता का ही नतीजा है कि मृतक का अंतिम संस्कार होने से पहले पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया .
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें