ब्यावर: ट्रेलर-बाइक की जोरदार भिड़ंत,महिला की मौत,2 घायल
Beawar news: शहर के सदर थाना क्षेत्र के नाहपुरा गावं एक ट्रेलर चालक ने लापवाही पूर्वक ट्रेलर चलाते हुए आगे जा रही बाइक के टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
Beawar news: शहर के सदर थाना क्षेत्र के नाहपुरा गावं एक ट्रेलर चालक ने लापवाही पूर्वक ट्रेलर चलाते हुए आगे जा रही बाइक के टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया . घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई.
महिला को मृत घोषित किया
वहीं तीनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर डूयटी डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों को उपचार के लिए ट्रोमा वार्ड में भर्ती कर लिया जहां पर दोनो का उपचार जारी है. अस्पताल प्रबंधन ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दे दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक मसूदा के श्यामगढ निवासी शोकत पुत्र मिटठू जी तथा उसकी पत्नी सलमा शनिवार को बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार रूपनगर निवासी मदीना पत्नी नादर के यहां पर आए थे.
ट्रेलर के चालक ने लापरवाही !
इसके बाद शोकत, समला तथा मदीना तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रूपनगर से बाबरा किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान जब वह नाहरपुरा गांव से गुजर रहे थे, उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रेलर चलाते हुए उनकी बाइक के टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुचाया गया जहां पर डयूटी डॉक्टर ने मदीना का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया .
यह भी पढ़ें:दो मोटर बाइक में आमने-सामने कि भिड़ंत, दो महिल समेत 7 लोग घायल