नाग पंचमी पर महिलाओं ने रखा व्रत, नाग देवता को पिलाया दूध
शहर में सोमवार को नागपंचमी का पर्व मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखकर नाग देवता को दूध चढ़ाया. इस दौरान महिलाओं ने बिजयनगर रोड स्थित रामभरोस सांखला के मकान स्थित 150 वर्ष पुराने नाग देवता के मंदिर पर पहुंचकर नाग देवता की पूजा अर्चना भी की.
ब्यावर: शहर में सोमवार को नागपंचमी का पर्व मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखकर नाग देवता को दूध चढ़ाया. इस दौरान महिलाओं ने बिजयनगर रोड स्थित रामभरोस सांखला के मकान स्थित 150 वर्ष पुराने नाग देवता के मंदिर पर पहुंचकर नाग देवता की पूजा अर्चना भी की. साथ ही व्रतधारी महिलाओं ने नाग बाबा की कहानी सुनकर व्रत का पारणा किया.
मालूम हो कि श्रावण मास की पंचमी के दिन मनाए जाने वाले नाग पंचमी पर्व पर काल सर्पयोग की शांति के लिए पूजन आदि भी किए जाते है. नाग पंचमी के अवसर पर अग्रवाल तथा खण्डेलवाल समाज की महिलाओं ने भी नाग देवता की पूजा-अर्चना करते हुए ठंडे खाने का उपयोग किया. साथ ही दूध पिलाकर पूजा की. मान्यता है कि नाग पंचमी पर नाग देवता को दूध पिलाने से मनोकामना पूर्ण होती है.
सोमवार को नाग पंचमी की पूजा के दौरान अंजू शर्मा, अनिता गुप्ता, संगीता गर्ग, सावित्री बंसल, मंजू अग्रवाल, अर्चना बंसल, अंजू देवी शर्मा, शांति, पूाज, लक्ष्मी सांखला, कृष्णा सिंहल, नीतू अग्रवाल, उषा देवी, मैना देवी, सीमा गर्ग तथा अंजू सिंहल सहित अन्य महिला श्रद्धालु उपस्थित थी.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Dilip Chouhan