Ajmer News: ज़ी डिजिटल के रिजनल हेड मनोज माथुर का आकस्मिक निधन 19 सितंबर को हो गया ​था, जिनकी तिये की बैठक आज नाका मदार स्थित बिड़ला मंगलम में आयोजित की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर के लाडले मनोज माथुर को नम आंखों के साथ श्रृद्धांजलि दी गई. शोक सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपनेता प्रतिपक्ष सतिश पुनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर सहित सैकड़ों शोक संदेश प्राप्त हुए. 


साथ ही,  पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, अमर उजाला के नेशनल एडिटर इंदू शेखर पंचोली, पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा, अजमेर सांसद भागीरत चौधरी, अजमेर विधायक, ज़ी मीडिया के बोर्ड मेंबर पुरुषोत्तम वैष्णव सहित कई प्रतिष्ठीत लोग शोक सभा में उपस्थित होकर मनोज माथुर को पुष्पांजलि अर्पित की. 


बता दें कि 19 सितंबर को ZEE रिजनल एडिटर मनोज माथुर का साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से  निधन हुआ, जिनका दाह संस्कार 20  सितंबर यानी बुधवार को अजमेर के गुलाब बाड़ी स्थित श्मशान किया गया. इस दौरान ज़ी मीडिया के बोर्ड मेंबर पुरुषोत्तम वैष्णव, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, के साथ जी राजस्थान रिजिनल की टीम सदस्य मौजूद रहे. साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी उपस्थित थे.