ढाबे पर खड़े युवक के ऊपर गिरी 11 हजार वोल्ट की लाइन, झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
राजगढ़ थाना क्षेत्र टहला बाईपास के समीप ढाबे पर खड़े एक युवक के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली की लाइन टूटकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने उसको इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
Rajgarh-Laxmangarh: राजगढ़ थाना क्षेत्र टहला बाईपास के समीप ढाबे पर खड़े एक युवक के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली की लाइन टूटकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने उसको इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
राजगढ़ थाना पुलिस ने सामान्य अस्पताल पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक महेंद्र कुमार यादव राजगढ़ थाना क्षेत्र धमरेड़ का रहने वाला था और किसी काम से टहला बाईपास ढाबे पर गया हुआ था.
जैसे ही वह ढाबे पर खड़ा हुआ था तभी अचानक ऊपर से जा रही ग्यारह हजार वाल्ट की बिजली की लाइन टूटकर उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
Reporter: Jugal Gandhi
यह भी पढ़ें -
प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, युवती के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.