मुंडावर में 18 एसी बरामद, पुलिस ने 9 लाख की चोरी का पर्दाफाश कर 3 को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हैवल्स कंपनी डाबडबास में 9 लाख रुपये की 18 A/C सैट की चोरी की घटना का खुलासा करते हुऐ तीन जनों को गिरफ्तार कर चोरी के 18 एसी सेट बरामद किए.
Mundawar: जिले की मांढण थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हैवल्स कंपनी डाबडबास में 9 लाख रुपये की 18 A/C सैट की चोरी की घटना का खुलासा करते हुऐ तीन जनों को गिरफ्तार कर चोरी के 18 एसी सेट बरामद किए.
मांढण थाना अधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि बीते दिनो घिलोठ औधोगिक क्षेत्र के गांव डाबडबास में स्थित हैवल्स कंपनी के हैड प्लाट गिरिश रघुनाथ ने थाने में में मामला दर्ज कराया कि डिप्टी मैनेजर स्टोर और डिस्पेच पवन कुमार झा द्वारा स्टोर का औचिक निरीक्षण किया गया.
वहीं, पाया गया कि दिनांक 13.06.2022 को 25 एसी सैट डिस्पेच होने थे, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों दीपक यादव, नरेश कुमार और सचिन ने मिलकर डिस्पेच शुदा 25 एसी सैट के साथ 18 एसी सेट चोरी की नियत सेफ एक्सप्रेस कोरियर गाड़ी के चालक कमल से मिलीभगत कर दिनाँक 15.06.2022 की रात को 18 एसी सेट गाड़ी में भरकर चोरी कर ले गए जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है.
इस पर मुक्दमा दर्ज कर टीम गठित कर दीपक यादव पुत्र राजकुमार अहीर निवासी अहरोद थाना खोल जिला रेवाड़ी, नरेश कुमार पुत्र दुर्जन निवासी कटकई थाना अटेली मंडी जिला रेवाड़ी और सचिन पुत्र महेश शर्मा निवासी नांगल सिरोही थाना महेंद्रगढ को गिरफ्तार 18 एसी सेट बरामद किया गया, जिनसे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ेंः Udaipur: कोटड़ा जेल के कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- लाठी-डंडे से की पिटाई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें