दुकानों के बाहर नाले में पड़े कूड़े में अचानक लगी आग
कोतवाली थाना शहर में दुकानों के बाहर नाले में रखे कूड़े में अचानक आग लग गई. नाले में से धुआं उठता देख स्थानीय दुकानदारों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और नाले में लगी आग पर काबू पाया.
Alwar: कोतवाली थाना शहर में दुकानों के बाहर नाले में रखे कूड़े में अचानक आग लग गई. नाले में से धुआं उठता देख स्थानीय दुकानदारों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी. इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और नाले में लगी आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग कर्मचारी हंसराज मीणा ने बताया कि नगर परिषद के जरिए टेलीफोन पर सूचना मिली कि बिजली घर चौराहे के समीप दुकान के बाहर नाले में मौजूद कूड़े के अंदर आग लगी हुई है. इस सूचना पर तत्काल गाड़ी को मौके के लिए रवाना किया गया और नाले में कचरे के अंदर आग लगी हुई थी. जिस पर आग बुझाने का प्रयास कर आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें : पांच दिन में पुलिस ने कैलादेवी में 4 लाख की लूट का किया खुलासा, चौंका देगी चोरी की वारदात
उन्होंने बताया कि नाले के अंदर लगी आग बुझाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि स्थानीय दुकानदारों ने नाले के ऊपर हो रहे पटाव को नहीं हटाया. लेकिन फिर भी दमकल कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि दुकानदार दुकान का कूड़ा कचरा नाले में डाल देते हैं. जिससे नाला कूड़े कचरे से सटा हुआ है. कूड़े कचरे में अचानक आग लग गई. उन्होंने बताया कि तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, नहीं तो पास में मौजूद पेट्रोल पंप तक आग पहुंचने से एक बड़ा हादसा हो सकता था.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें