अलवर: जैसलमेर रोडवेज डिपो में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत रामावतार बुनकर के साथ 77 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को एन ई बी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रोडवेज के मुख्य प्रबंधक राम अवतार बुनकर द्वारा दी गई रिपोर्ट को दर्ज कर इस मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस ने आरोपी सुनील को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी राजकुमार राजौरा ने बताया आरोपी फिरोजाबाद के सौहार्द नगर निवासी सुनील शर्मा है, जिसने राम अवतार बुनकर से उसके जैसलमेर से अलवर ट्रांसफर और बच्चों की नौकरी लगवाने की एवज में एक साल के अंदर 77 लाख रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए.


आरोपी द्वारा पूछताछ में रकम लेने की बात स्वीकार की प्रबंधक से आरोपी सुनील ने कई बार में एक लाख, दो लाख से लेकर पचास हजार तक की राशि कई किश्तों में ली आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया जाएगा. साथ ही पुलिस आरोपी से पैसे की रिकवरी के प्रयास कर रही है आरोपी ने रूपयों का इस्तमाल कहा किया है पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है.