Alwar Beef Mandi case, MLA Baba Balaknath reached Kishangarh Bas : राजस्थान के अलवर खैरथल जिले के किशनगढ़ बास में 600 गायों के कत्ल और होम डिलीवरी के खुलासे के बाद और सीएम भजन लाल के ऐक्शन के बाद आज अलवर पूर्व सांसद एवं तिजारा विधायक महंत बालकनाथ किशनगढ़ बास थाने में पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां उन्होंने एसपी अनिल बेनीवाल से मीटिंग कर मामले में फीडबैक लिया. इसके बाद किशनगढ़बास के बृसंगपुर बीहड़ के रुंध गिदावड़े की मौका स्थिति और गौकशी और गौतस्करी में लिप्त आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाकर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस टीम की मामले में प्रगति रिपोर्ट की जानकारी भी विधायक ने ली.


हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले तिजारा विधायक महंत बालकनाथ ने अलवर बीफ मंडी मामले में पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किशनगढ़ बास में बीफ मंडी लगने का मामला उजागर होने के बाद से जहां पुलिस और प्रशासन की ओर से आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.


इसके आलावा सिवायचक सरकारी जमीन पर आरोपियों द्वारा कब्जा कर हो रही खेती, मकान और अवैध बिजली पोल कनेक्शन को लेकर अवैध कब्जे पर पुलिस और प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाने की लगातार ताबड़तोड़ संयुक्त कार्रवाई की गई हैं.


ये भी पढ़ें- Bharatpur Crime : अलवर में 600 गायों का कत्ल और होम डिलीवरी के बाद... भरतपुर में मिले सौ के करीब मृत गौ वंश


बता दें कि अलवर बीफ मंड़ी को लेकर किशनगढ़बास थाने के पुलिसकर्मियों को पूरी खबर थी, उनकी मिलीभगत भी थी. जिसेक बाद भजनलाल सरकार ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मांस और खाल बेचकर यहां के कुछ लोग महीने में 4 लाख से ज्यादा तक की कमाई कर रहे थे.


इस मामले में आरोपियों को खिलाफ प्रशासन का चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी जमीन पर की जा रही खेती को ट्रैक्टर द्वारा जुताई कर नष्ट किया जा रहा है.