Rajasthan, Alwar News: राजस्थान के अलवर जंक्शन पर 45 साल के व्यक्ति की साइलेंट अटैक से मौत हो गई, जो दिल्ली से अपने भाई के निधन होने पर उनके 12वें में शामिल होने अलवर के सूर्यनगर आए थे. यहां से वापस दिल्ली जाने के लिए जंक्शन आए तभी उल्टी हुई और अटैक आ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 15 जनवरी को अलवर में मृतक रामचंद्र के भाई का तूलेड़ा में निधन हो गया था. उसी कारण दिल्ली से भाई के 12वें पर आया था. वापस लौटते समय खुद की मौत हो गई. इस तरह दोनों परिवारों में मातम छा गया. घटना सोमवार शाम की है.



अलवर शहर के तूलेड़ा निवासी युवक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को उसके पिता की मौत हो गई थी, जिसके कारण दिल्ली में रह रहे उसके चाचा रामचंद्र अलवर आए थे. पहले तूलेड़ा में रुके. 



पिता के 12वें के बाद वे रात दीवानजी का बाग में रह रही खुद की बहन के पास चले गए. सोमवार शाम को उनको ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए बहन के घर से निकले. जैसे ही अलवर जंक्शन पर आए तो उनको उल्टी आई और गिर गए. कुछ ही मिनट में अस्पताल ले आए लेकिन यहां डॉक्टर ने मृत बताया. अंदेशा है कि उनको साइलेंट अटैक आया था. 


पढ़िए अलवर की एक और खबर 
Alwar News: पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर, वहीं निकला अपहरण का आरोपी 


Alwar News: अलवर में बाइक चोरी के मामले में वांछित आरोपी को कल सोमवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी पर पहले से अपहरण के मुकदमे भी दर्ज हैं. 


जानकारी के अनुसार, एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि 2024 मई में हेमंत जाटव नाम के व्यक्ति ने बाइक चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया था. इसके आधार पर मौके से एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसमे पाया कि वह अनिल मीणा नाम का व्यक्ति हैऔर किसी चोरी की बाइक से अपने साथियों के साथ बाइक चोरी करने आया था. 


जिस बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी लेकिन बाइक चोरी करने आये बाकी 2 लोग मौके से फरार हो गये थे. हालांकि कुछ दिन बाद बाइक को अलवर शहर के अम्बेडकर नगर में लावारिस हालात में रिकवरी कर ली गयी थी. वही बाइक चोरी करने आये दोनों युवक आशीष मीणा व रवि मीणा मौके से फरार हो गये थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए कल आशीष मीणा को गिरफ्तार किया गया है.


पूछताछ में पाया कि यह तीनों लड़के एक ही गांव बम्बोली के निवासी है. और पहली बार अलवर में बाइक चोरी करने आये थे. हालांकि आशीष मीणा के खिलाफ पहले एक अपहरण का मामला भी दर्ज है .अभी आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी रवि मीणा की तलाश की जा रही है.