Alwar:  राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र के रामबास में मॉब लिंचिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को 2 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि रामबास में मॉब लिंचिंग के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिए गए सभी आरोपियों को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए, जहां से सभी आरोपियों को दो सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए.


यहां उल्लेखनीय है कि ट्रैक्टर चोरी के शक में एक विशेष समुदाय के लोगों ने रामबास में सामूहिक रूप से 14 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे घर से बाहर शौच के लिए निकले किसान चिरंजी लाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. जिसके बाद 15 अगस्त को एसएमएस जयपुर में इलाज के दौरान किसान चिरंजी लाल की मौत हो गई थी. उसके बाद मामला काफी तनावपूर्ण हो गया और पुलिस ने इस मामले में करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. 


अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


अन्य खबरें 


 Aaj Ka Rashifal: सन्डे के दिन धनु को लवमेट से मिलेगा सरप्राइज, कर्क को काम में होगी परेशानी


CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...