Alwar Crime News: एनईबी थाना पुलिस ने 6 लाख 75 हजार की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने बताया कि परिवादी रमा शंकर निवासी गुरुनानक कॉलोनी ने थाने पर आकार शिकायत दी की वह काफी वर्षो से शेयर बाजार में काम करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर महीने में उसके मोबाइल वॉट्सअप पर मैसेज आया और टाइगर ग्लोबल इंडिया 25 ग्रुप से फोन भी आया और बताया कि टाइगर ग्लोबल इंडिया के नाम से भारत में हेज फंड बना रहे है और कंपनियों के आईपीओ में कन्फर्म अलॉटमेंट करवाते है और शेयर मार्किट में अच्छा मुनाफा दिलवाते है.


परिवादी ने जब पूछताछ की टाइगर ग्लोबल इंडिया की तरफ से विक्रम नाम के व्यक्ति के नाम से ह्वाट्सअप किया गया. उनके साथ टीचर असिस्टेंट एवं स्कॉट सेल्फियर नाम के व्यक्तियों ने पांच बार में 6 लाख 75000 अलग-अलग खातों में डलवाए. उस पैसे को उन्हीं के मोबाइल ऐप द्वारा टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में लगाया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Religious Conversion: 500 लोगों को होटल में बंद कर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, भरतपुर में 10 से अधिक लोगों को पकड़ा


जिसने मुझे 1000 शेयर अलॉट किए गए और उनको बेचने पर मेरे खाते में मूल मुनाफा मिलकर 13 लाख 90000 रुपए बैलेंस हो गया. जब मैं टाइगर ग्लोबल के व्हाट्सएप पर उनके एडमिन टीचर असिस्टेंट से मुनाफे को मेरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा. तो उन्होंने कहा कि आप दूसरे कंपनी के आईपीओ एनसीएल पब्लिक ऑफर इशू में लगा दो और मैं उसके लिए स्वीकृति दे दी तो उन्होंने अपने एप के जरिए मुझे शीतल यूनिवर्सल कंपनी में 2 लाख शेयर मार्केट अलॉट दिखाकर एक करोड़ 40 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा.


जब मैं इतने पैसे जमा करने में असमर्थता बता दी तो उन्होंने कहा कि 13 लाख 99 हजार 790 रुपए आपके पास जमा है. उनके जितने शेयर बनते हैं वह मुझे अलॉट कर दो.


फिर उन्होंने कहा कि एक लाख 40 हजार रुपए के आधे 70 लाख रुपए जमा कर दो फिर मैंने इतने रुपए मेरे पास नहीं होने की बात कही तो उन्होंने मेरे सारे 6 लाख 75 हजार रुपए मूल व 7 लाख 74 हजार 790 का मुनाफा पूरा रख लिया और ऐप से मेरा खाता बंद कर दिया. उसके बाद बार-बार व्हाट्सएप करने पर यही जवाब आए कि आप पहले 70 लाख रुपए जमा करवाओ. तब आपके 13 लाख 99 हजार 790 रुपए मिल जाएंगे.


इस प्रकार उक्त कंपनी टाइगर ग्लोबल इंडिया 25 ग्रुप में टीचर असिस्टेंट टाइगर ग्लोबल में ट्विटर टाइगर ग्लोबल ने धोखाधड़ी करके 6 लाख 75 हजार रुपए की राशि हड़प ली. जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और आरोपी सलमान खलीफा निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया है.