Alwar Crime News: भिवाड़ी में एक निजी स्कूल के गार्ड ने स्कूल में ही काम करने वाली एक महिला टीचर के पति पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमले के बाद आरोपी गार्ड खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंच गया और अपना अपराध कबूल किया. वहीं चाकू से घायल हुए पीड़ित को गंभीर हालत में भिवाड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, लेकिन परिजन उसे हरियाणा के गुड़गांव में एक निजी अस्पताल में ले गए.


इसको लेकर महिला टीचर ने यूआईटी थाने में स्कूल गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, फेज थर्ड थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि थाना क्षेत्र में संचालित यूसीएसकेएम स्कूल में काम करने वाली महिला टीचर राजलक्ष्मी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह अपने पति उन्नी कृष्णन के साथ यूसीएसकेएम स्कूल में ही रहती है.


उसके पति उन्नीकृष्णन भिवाड़ी में ही जयपुरिया स्कूल में काम करते हैं रोजाना की तरह ही वह सुबह करीब 9:00 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे स्कूल गेट पर जैसे ही पहुंचे तो वहां पर मौजूद गार्ड विवेकानंद ठाकुर निवासी बिहार ने उसके पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गार्ड ने चाकू से चार दफा वार किया जिससे उन्नी कृष्णन के एक वार हाथ पर तो वहीं तीन वार उसकी पीठ पर लगे.


जिससे वह वही लहूलुहान होकर गिर गया आसपास के और गार्डों ने शोर मचाया तो अंदर से स्कूल का स्टाफ आया और तुरंत ही आनन-फानन में ही घायल उन्नी कृष्णन को स्कूल बस में पटक कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.