Alwar Atm Loot case : खैरथल में एटीएम उखाड़कर ले जाने की वारदात के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बदमाश को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. घटना को लेकर पुलिस ने मात्र 36 घंटे के अंदर एटीएम तोड़ने वाली अन्तर्राज्यीय मेवात गैंग का पर्दाफाश किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आराेपी सलीम द्वारा खैरथल में 21 अप्रैल की मध्य रात्रि को इस्माईलपुर रोड खैरथल पर एटीएम उखाड़कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के दाैरान बदमाश 27 लाख रूपये से भरे पंजाब नेशनल बैंक एटीएम काे उखाड़ ले गए थे.


जिसमें मुख्य आराेपी सलीम उर्फ पहलवान मेव निवासी नीमका बिछोर हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार व साढे तीन लाख रूपये व एटीएम मशीन काे बरामद किया है. एटीएम मशीन को आराेपी सलीम उर्फ पहलवान से जानकारी मिलने पर टपुकडा के पास सुनसान इलाके से बरामद किया.


एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाली घटना में मुख्य आराेपी सलीम के साथ 4 अन्य बदमाश भी शामिल है. जिनकी पहचान कर ली गई है और तलाश जारी है.



घटना से पूर्व की थी रैकी


पुलिस द्वारा पकड़े गए आराेपी सलीम से पुछताछ में सामने आया कि घटना से पूर्व घटनास्थल तक आने जाने वाले रास्ताें की एक - दाे दिन तक निरन्तर रैकी की गई थी. पकड़े गए आराेपी सलीम के विरुद्ध हरियाणा के विभिन्न थानाें में चाेरी, गैंगस्टर सहित सात आपराधिक प्रकरण दर्ज है. आराेपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले उपयोग में लिए वाहन की नम्बर प्लेट वारदात करने से पूर्व हटा दी थी. एटीएम मशीन काे गाडी से खिंचते हुये घटनास्थल से दूर सुनसान जगह पर ले जाकर गाडी में रखकर सुनसान रास्तो से निकल जाते हैं.


आराेपियाें तक पहुंचने में लगे थे करीबन 100 पुलिसकर्मी


घटनाक्रम की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने प्रकरण संख्या 139/2024 धारा 457 व 380 आईपीसी में दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी के निर्देशन में वारदात का खुलासा करने के लिए जिला स्तर पर अनेक पुलिस टीमों का गठन किया गया. जिसमें करीबन 100 पुलिसकर्मियाें ने त्वरित रूप से कार्य करते हुए घटनाक्रम का खुलासा किया है.


घटनाक्रम के खुलासे के लिए 2 राज्याें के 5 से 10 थानाें की मदद भी ली गई. घटना के उपयाेग में ली गई हरियाणा नंबर की क्रेटा गाड़ी आराेपी सलीम के नाम से ही रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड है.


तकनीकी सहायता से पहुंच पाए मुख्य आराेपी तक


पुलिस की गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज लिये गये. सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार व्यक्ति पीएनबी बैंक के इस्माईलपुर रोड खैरथल एटीएम मशीन को एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी से रस्सा डालकर खींचकर ले जाते हुए नजर आए. तत्पश्चात पुलिस की गठित विशेष टीमों द्वारा घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तों पर लगातार सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये.


निरन्तर सूचना संकलित कर मुखबिर खास से तथ्य जूटाए. तलाश के दौरान डीएसटी जिला खैरथल के सद्दीक सहायक उपनिरीक्षक को मुखबिर सूचना पर बदमाश सलीम उर्फ पहलवान को राजस्थान-उत्तरप्रदेश बोर्डर के पास स्थित नूनेरा गाँव से गिरफ्तार किया गया. सलीम उर्फ पहलवान ने पुलिस पूछताछ में बताया की रूपये निकालने के बाद मैने व मेरे साथियों ने एटीएम मशीन को टपुकडा के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया था.



पुलिस की विशेष टीमों में ये रहे मुख्य रूप से शामिल


खैरथल थाना अधिकारी दिनेश कुमार, डीएसटी टीम प्रभारी राकेश कुमार, जिला विशेष पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सद्दीक खान, जिला विशेष पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक हर विलास, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल गोवर्धन लाल, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल हरीश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार तथा सहयोगी टीम में कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़, ततारपुर थाना अधिकारी अंकेश कुमार, डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण, हेड कांस्टेबल रमेश चंद, कांस्टेबल ब्रहम सिंह, कांस्टेबल भोजराज, कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल धनपाल सिंह सहित अनेक पुलिसकर्मी शामिल रहे.