Alwar Fire News: खेड़ली कस्बे के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में देर रात लगी भीषण आग
हिंडौन रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि करीब 12:00 बजे आग लग गई. आग की लपटे देख आसपास के लोग सहित विद्यालय का फोर्थ क्लास व प्रिंसिपल मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी तेज होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका.
Alwar Fire: खेड़ली कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आग लग गई. जिस पर दमकल की मदद से काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार कस्बे के हिंडौन रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि करीब 12:00 बजे आग लग गई. आग की लपटे देख आसपास के लोग सहित विद्यालय का फोर्थ क्लास व प्रिंसिपल मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी तेज होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका. उधर आग की लपटें देख खेड़ली थाने एएसआई जगजीवन राम मय जाप्ता गश्त करते हुए मौके पर पहुंचे और सूचना नगरपालिका की फायर बिग्रेड को दी गई.
ये भी पढ़ें- अजमेर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल
सूचना पर फायर ड्राइवर मनीष मीणा फायरमैन अंकुश शर्मा व रामराज सैनी मौके पर पहुंचे जहां करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. विद्यालय की प्रिंसिपल अनिता कुमावत ने बताया कि पास में शादी समारोह था जिसमें जमकर आतिशबाजी की जा रही. जिसके दौरान पटाखों की चिंगारी गिरने से विद्यालय परिसर के पीछे ग्राउंड में आग लग गई.
वही उन्होंने बताया कि आग लगने से पेड़ पौधों की सूखी पत्तियां एवं वहां पड़ा कचरा जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही थी आग लगने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.