Alwar: बुधविहार कांजी हाउस में लंपी वायरस से ग्रसित गायों को देखने सांसद बालक नाथ योगी पहुंचे. इस दौरान सांसद ने गायों को दीये जा रहे उपचार, उनके आहार और रहने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसे लेकर सांसद संतुष्ट दिखे. गौरतलब है कि 2 सितंबर से कांजी हाउस में संक्रमित गोवंशों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया, जिसमें करीब 110 से ज्यादा गोवंश को लाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 को यहां से रिकवर हुई तो वही मौतों का आंकड़ा 35 तक जा पहुंचा. और वही सांसद ने बताया यहां दिए जाने वाले ट्रीटमेंट 21 दिनों की अवधि है जिसमें शुरुआती 3 दिन ससटेण्ड करने वाले गोवशों की रिकवरी शत-प्रतिशत है. आयुर्वेद के लड्डू एलोपैथी एंकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है दिन में तीन बार ड्रेसिंग और दवा जांच दी जा रही है. आइसोलेशन वार्ड से रिकवर गोवंश रखो 15 से 30 दिन तक पोस्ट पर लंबी वार्ड में रखा जा रहा है उसके बाद स्वस्थ गायों के बाड़ो में इन्हें भिजवाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: