Alwar News: सोशल मीडिया पर ड्रोन कैमरा और पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरा और पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी नेकी राम ने बताया कि ठगी का आरोपी सलीम खां पुत्र रशीद खां जाति मेव उम्र 21 साल निवासी हसनपुर पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला अलवर है.
Alwar News: गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरा और पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी नेकी राम ने बताया कि ठगी का आरोपी सलीम खां पुत्र रशीद खां जाति मेव उम्र 21 साल निवासी हसनपुर पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला अलवर है. ठग के द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर ड्रोन कैमरा व ओल्ड कोईन मंहगें दामों पर खरीदने का विज्ञापन देकर रजिस्ट्रेशन फाईल का अतिरिक्त चार्ज क्यूआर कोड के जरिये ऑनलाईन ठगी करता है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ से बताया कि अगर पीड़ित ओल्ड कॉइन और ड्रोन कैमरा लेने से मना कर देता है.
तो उस फाइल चार्ज के नाम पर 200 से 500 क्यू आर कोड के माध्यम से डलवाते हैं. जैसे ही वह कोड को अपने गूगल से फोनपे में स्कैन करते हैं. वैसे ही ठग उसके खाते को साफ कर देता है. पुलिस आरोपी के द्वारा की गई ठगी को लेकर पता लग रही है. पुलिस ने आरोपी से 01 एन्ड्रोड मोबाईल फोन जप्त किया है.
30 मिनट में खाता साफ
साइबर ठग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि क्यूं आर कोड स्कैन होते ही फोन को सीधा हैक कर लेते हैं. जिससे उसके खाते के सारे ट्रांजैक्शन वह अपने फोन पे में डाल देते हैं. महज 30 मिनट में वह पूरे खाते को साफ कर देते हैं.
रहें सावधान
थानाधिकारी नेकीराम ने कहा कि आम जन से अपील है कि वह कोई भी व्यक्ति अगर ठग और उनके खाते पर क्यूं आर कोड डालता है. तो उसे भुगतान न करें .किसी भी एपीएस फाइल को डाउनलोड ना करें. अगर आपको लग रहा है कि आप साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. तो तुरंत पुलिस को शिकायत करें .पुलिस तुरंत एक्शन लेगी. उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया में बैठे नागरिक की पुलिस ने महज 30 मिनट में ही मदद कर दी थी और उसकी जान बच गई.