अलवर: होप सर्कस पर जीर्णोद्धार के लिए शनिवार को नगर परिषद सभापति और नगर परिषद प्रशासनिक की टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सभापति घनशाम गुर्जर और अधिकारियों ने मरम्मत कार्य कराने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. निरक्षण के दौरान सभापति घनश्याम गुर्जर के साथ नगर परिषद के एक्सईएन जेईइन और ठेकेदार मौजूद था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभापति घनश्याम गुर्जर ने बताया कि काफी लंबे समय से होप सर्कस की खस्ता हालत में है जबकि होप सर्कस एक हृदय स्थल के रूप में जाना जाता है, इसके साथ साथ यह एक पर्यटक स्थल भी है. जहां लोग इस होप सर्कस को देखने के लिए दूरदराज से आते हैं, क्योंकि यह शहर के बीचों बीच स्थित है. उन्होंने बताया की होप सर्कस पर रंग रोगन का कार्य होना हैं इसके चारों तरफ लगी मूर्तियां टूटी हुई है उनको भी सही कराया जाएगा. साथ ही यहां रंग बिरंगी लाइट और फव्वारे लंबे समय से बंद है उसको सही कराया जायेगा.


इसके अलावा यहां ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ियां टूटी हुई है, उन सीढ़ियों को बनाया जायेगा. इसके अलावा और भी छोटी-छोटी जो भी मरम्मत होनी है उनको भी दुरुस्त करवाया जाएगा इसके लिए नगर परिषद में 49 लाख रुपए का कार्य लगा दिया है और यहां पर कार्य किए जाएंगे इसके लिए आज शनिवार को नगर परिषद की टीम ने सभापति घनश्याम गुर्जर के साथ इसका बारीकी से निरीक्षण किया, जहां पर कार्य होना है उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर ली है जल्द ही टेंडर होने के बाद यहां काम शुरू कर दिया जाएगा.