Alwar:  रोजगार मेले में करीब 35 कंपनिया हिस्सा ले रही है, जो एजुकेशन के आधार पर युवाओं का चयन कर रही है. मेले में 8,10 और 12 वीं सहित पॉलिटिक्स डिप्लॉमा, बीटेक, एमबीए फ्रेशर, ग्रेजुएट अभ्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोजगार मेले में उधोग मंत्री शकुंतला रावत भी पहुंची. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा युवक और युवतियों को रोज़गार मिलना चाहिए. उसी भावना को देखते हुए आज बानसूर में रोज़गार मेला लगाया जा रहा है. जिसमें बानसूर ही नही बल्कि आसपास के जिलों से भी यूवा आवेदन करने पहुंच रहे हैं.


रोजगार को लेकर जिला स्तर पर भी रोजगार मेले लगाएं जा रहे हैं. अब आगे अलवर में भी रोजगार मेला लगने जा रहा है जिसमे केंद्रीय लेवल की कंपनिया आयेगी. उन्होनें बताया कि राजस्थान के युवाओं को किस तरह से रोजगार दिया जा सकता है. उसी को लेकर रोज़गार मेलो का आयोजन किया जा रहा है. जिससे राजस्थान में कोई भी युवक और युवतियां बेरोजगार नही रहे.


वहीं, उन्होंने युवाओं से कहा की योग्यता के आधार पर आपको जो भी पोस्ट और काम मिले उसे पुरी मेहनत और लगन के साथ करें. जिससे आपकी काबिलियत को देखकर कम्पनी आपको स्थाई करें.


ये भी पढ़ें- हौसले को दाद: बाल विवाह पर नाबालिग ने खुद की आवाज बुलंद, थानें में दर्ज कराई शिकायत