Alwar: कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजस्थान में अलवर जिले से जुड़ी बच्चियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालिकाओं के पढ़ने के लिए शिक्षा की बहुत अच्छी व्यवस्था की हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनकी शिक्षा छात्रवृत्ति, स्कूटी वितरण सहित अन्य योजनाएं चलाई हुई हैं, जो काफी कारगर है. उन्होंने बताया कि महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया. जिसमें महिलाओं को पचास परसेंट राजनीति में आने के लिए दिया गया.


वहीं, उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस की सरकार ने अच्छे कार्य किए महिलाओं और बालिकाओं को आगे बढ़ाने और उनके विकास को लेकर कार्य लगातार राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने दसवीं की स्कूल को 12वीं की स्कूल कर दिया. जिससे गांव की बालिका स्कूल में पढ़कर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि राजस्थान के 3 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा स्कूल और महाविद्यालय खोले गए हैं. राज्य सरकार लगातार बालिका शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रही है.


ये भी पढ़ें- धौलपुर: दवा खिलाने के बहाने कंपाउंडर ने रात में अकेले बुलाया, नग्न अवस्था में परिजनों ने पकड़ा, वीडियो वायरल