Alwar news: करौली राजमार्ग के मध्य स्थित मुरली पुरा गांव के पास पद यात्रियों पर बड़ी मधुमक्खियो के छत्ते का कुछ हिस्सा गिरने से पद यात्रियो में भगदड़ मच गई तथा मधुमक्खियों के हमले से करीब चालीस महिला -पुरूष व बच्चे घायल हो गए. चार पद यात्रियो की हालात गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तथा अन्य घायल पद यात्रियो का कोठीनारायणपुर बाईपास स्थित एक निजी क्लीनिक पर उपचार कराया गया. अलेई ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार मीणा व पद यात्री जगमोहन सैनी ने बताया कि दौसा जिले के मंडावर से भृर्तहरी जी धाम के लिए पद यात्रियो का एक दल जा रहा था . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी दौरान माचाड़ी -कोठीनारायणपुर मार्ग के मध्य मुरलीपुरा गांव के पास पीपल के पेड़ पर लगे बड़ी मधुमक्खियो के छत्ते का कुछ हिस्सा नीचे आ गिरा और मधुमक्खियों के हमले से पद यात्रियों में भगदड़ मच गई . मधुमक्खियों के हमले से करीब चालीस महिला -पुरूष व बच्चे घायल हो गए. गम्भीर रूप से घायल मण्डावर निवासी पद यात्री बुधाराम सैनी, रमन मीना, मनीष सैनी एवं बहडको गांव निवासी नीलम सैनी को उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया. 


इसके अलावा त्रिलोक सैनी, महावीर सैनी, जगमोहन सैनी, छोटे लाल प्रजापत, निशू सैनी, महेश चन्द सैनी, रीमा सैनी, अभिषेक सैनी, शेखर सैनी, पप्पूराम प्रजापत, हीरालाल सैनी सहित करीब चालीस में पदयात्रियो का कोठीनारायणपुर बाईपास स्थित निजी क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार कराया गया. पद यात्रा में करीब एक सौ महिला-पुरुष व बच्चे थे शामिल थे . प्राथमिक उपचार के बाद पद यात्रियो ने अपनी पद यात्रा शुरू की.


यह भी पढ़े- Jaipur News : परिवर्तन यात्राओं से BJP आत्म मुग्ध, ऐसे भीड़ जुटाकर कर रहे सत्ता परिवर्तन का दावा