Kishangarh Bas, Alwar:  गत 20 जून को कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग के पास रिटायर फौजी अफसर के कपड़ों पर गंदगी लगाकर बैंक से लाए 4.50 लाखों रुपए बैग को पार करने वाले शातिर बदमाश को डीएसटी टीम भिवाड़ी व खैरथल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज


थाना अधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जिला स्पेशल टीम व खैरथल पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर लगातार कस्बा खैरथल घटनास्थल, बैंक, गली मोहल्ले,मुख्य मार्गों,मुख्य प्रतिष्ठानों, चौराहे,टोल नाके तथा खैरथल से बाहर जाने वाली मुख्य मार्गों पर लगातार सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखे गए.


तकनीक की सहायता से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में लगातार कैंप कर कड़िया सांसी गैंग मध्य प्रदेश के मुख्य सरगना अगन दीप पुत्र धीरज निवासी कड़िया पुलिस थाना बोरदा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को चोरी किए गए 150000 सहित कस्बा पचोर से गिरफ्तार किया गया.


पुलिस टीम में ये जवान शामिल


थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते हैं. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम में थानाधिकारी अंकेश कुमार सहायक उप निरीक्षक,डी एस टी टीम भिवाड़ी के सदीक, हरबिलास,रघबीर,सुरेंद्र कुमार,राकेश कुमार, सत्यपाल,महेश कुमार, कपिल,ओमप्रकाश,पुष्पेंद्र, बृजेश कुमार, जसवंत, मनजीत कुमार को शामिल किया गया.


बता दें कि टेक्निकल मदद से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में लगातार कैंप कर कड़िया सांसी गैंग मध्य प्रदेश के मुख्य सरगना अगन दीप पुत्र धीरज निवासी कड़िया पुलिस थाना बोरदा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को चोरी किए गए 150000 सहित कस्बा पचोर से गिरफ्तार किया गया.


यह भी पढ़ेंः 


इस तरह खाएं यह काला बीज, चंद दिनों में तोंद होगी अंदर


राजस्थान के इस गांव में दूल्हा शादी से पहले सबके सामने करता है मां का स्तनपान, फिर चढ़ता है घोड़ी