Bhiwadi, Alwar News: भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत गायब हुए दो मासूम बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया. दोनों मासूम इतनी छोटी उम्र के हैं, जो अपना नाम भी ठीक से नहीं बता सकते. कहने को तो भिवाड़ी पुलिस सीसीटीवी को लेकर काफी सतर्क और अलर्ट अपने आप को बता रही है लेकिन भिवाड़ी के दो मासूम बच्चों को तलाशने में भिवाड़ी पुलिस इस समय विफल साबित हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला मामला भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत निरंजन कॉलोनी का है, जहां पर 16 दिसंबर को 5 वर्षीय साहिल घर के सामने खेलते हुए अचानक गायब हो गया, जिसको लेकर परिवार ने काफी प्रयास किया लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद अब परिवार थक हार कर बैठ गया. वहीं, ताजा मामला 15 मार्च 2024 का है, जहां पर 6 वर्षीय सन्नी भी नीलम चौक के पास स्थित एक कॉलोनी के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया. 


यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक और 'लव जिहाद' की दास्तां, FB पर दोस्ती कर हिंदू लड़की को बनाया 'आयशा', फिर...


 


यह दोनों बच्चे बिहार निवासी हैं इनके परिवार के लोग भिवाड़ी में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं. दोनों बच्चों के उम्र में कोई ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन साहिल को करीब साढ़े तीन महीने और सन्नी को करीब 18 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: एक बार फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, इन जिलों में बरसेंगे गर्मी के अंगारे


 


क्या है परिजनों का मानना
अगर बात करें साहिल के परिवार की तो साहिल के परिवार ने अपने बच्चों को तलाशने के लिए ना सिर्फ भिवाड़ी बल्कि अपने स्तर पर राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में जाकर अपने बच्चों को तलाशने की कोशिश की. इन दोनों बच्चों के परिवार की अगर बात करें तो दोनों बच्चों के परिवार पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि पुलिस दावा करती है कि भिवाड़ी से कुछ भी चीज अगर बॉर्डर पार करती है तो पुलिस की तीसरी आंख यानी कि सीसीटीवी कैमरे में हर चीज कैद होती है. 


अब देखने वाली बात है की करीब 70 से 80 लाख रुपए के कैमरे लगाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. भिवाड़ी थाने के वर्तमान एसएचओ देवेंद्र सिंह की मानें तो पुलिस ने भरपूर प्रयास किए हैं लेकिन दोनों बच्चों को तलाशने के बाद भी अभी दोनों बच्चे नहीं मिले, आंखों में आसू लिए परिवार आज भी अपने घर की दहलीज पर आस लगाए बैठा है कि कभी तो पुलिस दोनो मासूम बच्चों को तलाश कर घर लाएगी.