Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में बढ़ती गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और गौ तस्कर गौ तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. गौ तस्करों के अंदर पुलिस का भय नहीं होने से रोजाना गौ तस्कर गायों को भरकर ले जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अलवर शहर की सनातन गौ रक्षा टीम लगातार गौ तस्करी की घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रही है , लेकिन फिर भी गौ तस्करों के हौसले बुलंद है और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. जैसे ही सनातन गोरक्षा की टीम जब गायों को छुड़ाने के लिए गौ तस्करों का पीछा करती है, तब गौ तस्कर उन पर फायरिंग करते हैं. ऐसे में गोरक्षा की टीम के सदस्य काफी बार फायरिंग में बाल-बाल बचे. पिछले दिनों सनातन गोरक्षा दल के सदस्यों ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाय से भरकर जा रही गाड़ियों को अपनी जान की परवाह किए बिना रोका जिस पर गौ तस्करो ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. 


यह भी पढ़ेंः REET Mains Level 1 & Level 2 Cut Off Marks: रीट मेंस लेवल 1 और लेवल 2 की अपडेट कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां देखें सभी सब्जेक्ट्स के मार्क्स


वहीं, हाल ही में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से गुजर रही केंटरा गाड़ी से सनातन गौ रक्षा दल टीम ने 17 गोवंश को गौ तस्करों से मुक्त कराते हुए मौके से तीन गौ तस्करों को पकड़ा और बड़ौदा मेव थाना पुलिस को सौंप दिया. 


गोवंश को बगड़ तिराहे स्थित सुधासागर गौशाला में छुड़वाया गया. सनातन गो रक्षा दल टीम के सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि गौ रक्षा टीम लगातार गौ तस्करी की हो रही घटनाओं को रोकने के लिए लगी हुई है, लेकिन फिर भी गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं.  पुलिस और गौ रक्षा दल से जुड़े सदस्यों का उनके अंदर किसी भी तरह का खौफ नहीं है और आए दिन को तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं.


उन्होंने बताया कि शहर के बीचो-बीच गोपाल टॉकीज से जब गौ तस्कर पिकअप में गोवंश उठा कर ले गए तब उन्होंने पुलिस अधीक्षक आनद शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए गो तस्करों पर कार्रावाई करने की मांग की थी ,लेकिन अभी तक गौ तस्करी की घटना पर कोई अंकुश नहीं लगा है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अब पड़ेगी तेज गर्मी


उन्होंने बताया कि जब से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बना है, तब से लेकर आज तक गौ तस्करों के लिए यह रास्ता सुगम हो चुका है क्योंकि गौ तस्कर अलवर जिले के विभिन्न क्षेत्र से गाय को गाड़ियों में भरकर हरियाणा की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गौ तस्करी की घटना को रोकने का काम पुलिस का है. फिर भी सनातन गौ रक्षा दल टीम अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए गौ तस्करों से लड़ाई लड़ते हुए गौ माता को बचाने के लिए लगी हुई है. 


उन्होंने बताया कि सनातन गो रक्षा दल ने बताया कि गौ तस्करों के पास सभी तरह के हथियार होते हैं और वह गौ रक्षा दल टीम पर फायरिंग भी करते हैं इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि लगातार हो रही गौ तस्करी की घटनाओं को रोकने का प्रयास करें.