Alwar News: खैरथल में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,केसरिया बालम पधारो म्हारे देश की गूंज..
Alwar News: अलवर के किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया जिला कलेक्टर डॉक्टर ओम प्रकाश बेरवा जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Alwar News: अलवर जिला मुख्यालय खैरथल में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन किया गया है. नवगठित जिला खैरथल तिजारा के जिला मुख्यालय पर 77वां स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन किया गया.जवाहर नवोदय विद्यालय के एमपी हाल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शहर की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खेरिया,जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा व जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह,गिरीश डाटा,शिवचरण लाल गुप्ता,ओमप्रकाश रोघा,सहित लगभग सभी जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.
देश मेरे तेरी जान पे कुर्बान..
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शुभारंभ स्काई वर्ल्ड स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना के साथ किया.इसी विद्यालय के बच्चों ने ओ देश मेरे तेरी जान पे कुर्बान गीत की प्रस्तुति दी.कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने अखण्ड भारत पर आधारित और सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रयाण गीत आरंभ है, प्रचंड है और बालाजी एकेडमी के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य पैरोडी तथा एंजल एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा सोल्जर थीम पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया.यतिन द्वारा पैरोडी प्रस्तुत किया.
मनमोहक प्रस्तुतियां
एसवीएम स्कूल के बच्चों ने अखण्ड भारत नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया.जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी जबकि राजकीय महाविद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी.एनडी गंगा स्कूल के बच्चों ने पुलवामा दुखांतिका पर आधारित नृत्य नाटक प्रस्तुत किया.कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा थीम सांग नृत्य और के.टाइम्स स्कूल के बच्चों ने धरती मां पर नृत्य नाटिका व राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया.
केसरिया बालम पधारो म्हारे देश
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल के बच्चों ने शिव तांडव स्तोत्र ,राउमावि बीके नगर के बच्चों ने चरी नृत्य,राजकीय महाविद्यालय के बच्चों ने दूसरी पारी में कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया तो जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने भी दूसरी पारी में राजस्थानी नृत्य केसरिया बालम पधारो म्हारे देश की मनमोहक प्रस्तुतियां दी.कैंब्रिज स्कूल के बच्चों ने तलवारों पर सिर वार दिये गीत की प्रस्तुति दी.सेठ गोपालदास मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने आयो रे आयो रे रंगीला और इंद्रा हैप्पी स्कूल के बच्चों ने संदेशे आते हैं,हमें तड़फाते है गीत प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें- नए बने जिले नीम का थाना में हो सकता है बड़ा हादसा! नींद में सरकारी विभाग
Reporter-Arun Vaishnav