Alwar News: अलवर ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी नेकी राम को सस्पेंड कर दिया गया है. तीन महीने बाद वह ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी के पद से रिटायर होने वाले थे, इससे पहले ही उन पर कार्रवाई कर दी गई. टीचरों के समायोजन में गड़बड़ी करने के चलते उनपर विभाग का चाबुक चला है. वे लंबे समय से इसी पद पर बने हुए थे. 


बता दें कि नेकी राम ने साढ़े तीन साल तक माध्‍यम‍िक श‍िक्षा का भी चार्ज संभाला है. ज‍िला श‍िक्षा अधिकारी का 28 फरवरी 2025 को रिटायरमेंट होने वाला था. वहीं 21 द‍िन पहले मह‍िला टीचर ने एक श‍िक्षक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में मह‍िला टीचर ने नेकी राम पर आरोप लगाते हुए बताया था कि उसकी शह पर ही मेरे साथ रेप क‍िया गया था. हलांक‍ि, ज‍िला श‍िक्षा अध‍िकारी पर सीधा आरोप नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं नेकी राम पर यह भी आरोप कि उन्होंने ने दूसरे जिले में जाकर महिला टीचर के स्कूल का निरीक्षण भी किया था . चौंकाने वाली बात तो यह रही कि स्कूल में सिर्फ उसी टीचर की क्लास का निरीक्षण किया गया.  20 नवंबर को महिला टीचर ने सरकारी अध्यापक गौतम यादव के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.



पुलिस की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीचर का आरोप था कि उसके साथ रेप करने वाला शिक्षक बार-बार उस पर जिला शिक्षा अधिकारी का हवाला देकर दबाव बनाता था. महिला टीचर ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोपीय अध्यापक गौतम यादव के कहने पर नोटिस देकर प्रताड़ित करने गंभीर आरोप भी लगाया है. इस मामले में विभाग ने टीचर गौतम यादव को तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया था.