Alwar News: अलवर DEO नेकीराम को किया गया सस्पेंड, महिला टीचर लगा चुकी है गंभीर आरोप
Alwar News: अलवर जिला शिक्षा अधिकारी नेकी राम को गंभीर आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. तीन महीने बाद वह जिला शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर होने वाले थे, इससे पहले ही उन पर कार्रवाई कर दी गई.
वहीं नेकी राम पर यह भी आरोप कि उन्होंने ने दूसरे जिले में जाकर महिला टीचर के स्कूल का निरीक्षण भी किया था . चौंकाने वाली बात तो यह रही कि स्कूल में सिर्फ उसी टीचर की क्लास का निरीक्षण किया गया. 20 नवंबर को महिला टीचर ने सरकारी अध्यापक गौतम यादव के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक महिला टीचर का आरोप था कि उसके साथ रेप करने वाला शिक्षक बार-बार उस पर जिला शिक्षा अधिकारी का हवाला देकर दबाव बनाता था. महिला टीचर ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोपीय अध्यापक गौतम यादव के कहने पर नोटिस देकर प्रताड़ित करने गंभीर आरोप भी लगाया है. इस मामले में विभाग ने टीचर गौतम यादव को तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया था.