Alwar News: अलवर में जिला प्रशासन, युवा बोर्ड एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन निजी संस्थान में किया जा रहा है. जिसमें अलवर जिले के समस्त 16 ब्लॉक के प्रतिभागी 14 विधाओं में अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार रीजनल कॉर्डिनेटर संजय कौशिक ने बताया भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से युवा महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसमें पहले ब्लॉक लेवल पर हुए कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब यहाँ हिस्सा ले रहे है. 


यहाँ से प्रथम आने वाला विद्यार्थी आगे जाएंगे. वही बच्चो को पुरुस्कार ओर स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा. जिसका देर शाम 4 बजे तक समापन होगा. जिसमें बच्चो को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए केंद्रीय मंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव दुवारा किया जायेगा. 


वहीं आज हुए कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए राज्य मंत्री संजय शर्मा द्वारा किया गया. इस पूरे कार्यक्रम में करीब 300 बच्चे भाग लेने वाले है. जिसमे 14 विधाओं में कम्पीटिशन होने वाला है, विज्ञान मेला ,राजस्थान लुप्त कला सहित बाकी 6 विधाओं का कार्यक्रम होगा.


वहीं मोके पर पहुँचने के बाद राज्य मंत्री संजय शर्मा ने विज्ञान मेले में लगी प्रदर्शनी की प्रशंसा की और बच्चों को प्रोत्साहित किया. जहां कुछ ऐसे भी मॉडल मिले. जिनको बेहतर बताते हुए कहा कि इनको अलवर के विकास के लिए तैयार किया जा सकता है . संजय शर्मा ने एक पेड़ माँ के नाम लगाया, जिसके बाद युवा महोत्सव कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.