Alwar News: राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश एवं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने महिला कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी और महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक  ऋषिराज सिंघल को मंगलवार को स्थल अरण्य भवन सभागार झालाना जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. जिला कलक्टर की ओर से यह सम्मान प्रशिक्षु आईएएस सुश्री रिया डाबी ने ग्रहण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में महिला कल्याण के क्षेत्र में इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलक्टर की श्रेणी में अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को द्वितीय पुरस्कार (प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो) प्रदान किया गया जिसको प्रशिक्षु आईएएस सुश्री रिया डाबी ने ग्रहण किया. जिला कलक्टर डॉ सोनी ने अलवर जिले में महिला कल्याण के क्षेत्र में अनेक गतिविधियां व नवाचार किये.


बता दें कि जिले के नवाचार नारी चौपाल के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के साथ नारी चौपाल का आयोजन हुआ. नारी चौपाल में महिलाओं से जुडी योजना, नियमों, अधिनियमों की जानकारी प्रदान की गई. इसी प्रकार विभागीय जिला अधिकारियों की श्रेणी में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ऋषिराज सिंघल को द्वितीय पुरस्कार (प्रशस्ति पत्र तथा मोमेन्टा) से सम्मानित किया गया.


उल्लेखनीय है कि जिले में लिंगानुपात के स्तर को सुधारने के लिए जिले में होने वाली नारी चौपालों का योगदान रहेगा. नारी चैपालों के आयोजन से सामाजिक सोच में परिवर्तन व भ्रूण हत्या, लिंग जांच जैसे अपराधों पर लगाम लगाने, महिलाओं को आत्मनिभर बनाने में भी मदद मिली.


साथ ही उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही भी की गई. राज्य सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी योजना, इंदिरा मातृत्व पोषण योजना, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन, शुभ शक्ति योजना, जनाधार पंजीकरण आदि के बारे में घरेलू हिंसा रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र व बाल विवाह रोकथाम व महिला अधिकारिता विभाग की योजनाएं शिक्षा सेतु योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई. सरकारी स्कूलों में बिटिया गौरव बोर्ड, राजीविका महिला समूहों को प्रोत्साहन जैसी अनेक गतिविधियों का आयोजन कराया गया.