Alwar news: अलवर बस स्टैंड से उदयपुर जा रही बस भूरासिद्ध के समीप अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई. बस के डिवाइडर पर चढ़ने से बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. वही एक व्यक्ति और बस परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस डिवाइडर पर चढ़ने के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. और ड्राइवर बस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. लेकिन गनीमत यह रही की आसपास घनी आबादी क्षेत्र है रात्रि होने के कारण लोग रोड पर नहीं निकलते वही बस में बैठी अन्य सवारी बाल बाल बच गई और बस के डिवाइडर पर चढ़ने से रोड जाम हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



वही मौके पर अरावली विहार थाना पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया. बस को डिवाइडर से नीचे उतारा गया और सवारियों को अन्य बस से रवाना किया गया. बस में बैठकर जा रहे सवारी शेर सिंह ने बताया कि वह बस में बैठकर बस स्टैंड से जयपुर जा रहे थे. तभी भूरासिद्ध के समीप बस चालक ने शराब के नशे में बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया. जिसमें एक व्यक्ति सहित बस परिचालक के चोट लग गई और अन्य सवारी बाल-बाल बच गई. नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.


यह भी पढ़े-