Alwar news: राजस्थान के अलवर जिलें के खैरथल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कल सोमवार को प्रातः10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के नवगठित जिलों के स्थापना समारोह को लाइव सम्बोधित करेंगे. इसी कडी में नवसृजित जिला मुख्यालय खैरथल-तिजारा के कृषि उपज मण्डी परिसर खैरथल में स्थापना कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री बी डी कल्ला,समेत जनप्रतिनिधियों,प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं आमजन की भागीदारी रहेगी. इसकी तैयारियों के संदर्भ में कृषि उपज मंडी सभागार में खैरथल-तिजारा के विशेषाधिकारी डॉ ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में बैठक का कई दौर चला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में विशेषाधिकारी बैरवा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को आपसी सामन्जस्य रखते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम से पूर्व सभी नवगठित जिले के सभी पांचों उपखण्डों एवं मूल जिले अलवर के जनप्रतिनिधिगणों को आमंत्रित किया जावे. साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि प्रबुद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित करने के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जावे. उन्होंने नगर पालिका खैरथल के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था एवं पीएचडी के समन्वय से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही चल शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करे. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम आवश्यक दवाइयों एवं एम्बुलेंस के साथ तैनात रहे.


यह भी पढे़- Jaipur News: गणपति-श्रीश्याम ट्यूबवेल फर्म के मालिक गिरफ्तार, रिश्वत देते हुए गए पकड़े


उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करावे. साथ ही पावर बैकअप की व्यवस्था भी सुनिश्चित करावे. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्रोग्रामर को निर्देश दिये कि लाइव टेलिकास्ट,एलईडी,माइक सिस्टम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभा स्थल पर वाटर प्रूफ डोन, मंच,पावर बैकअप आदि कार्य करावे. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिये कि कार्यक्रम से पूर्व एवं उसके पश्चात खैरथल की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगावे. 


इसके उपरान्त बैरवा एवं अधिकारीगणों ने कृषि उपज मंडी स्थित सभा स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एडीएम द्वितीय इन्द्रजीत सिंह,डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी किशनगढबास गंगाधर मीणा,उपखण्ड अधिकारी कोटकासिम रामकिशोर मीणा,उपखण्ड अधिकारी तिजारा महेन्द्र यादव, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता संगीत अरोडा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मोतीलाल वर्मा,नायब तहसीलदार रामकिशन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.


यह भी पढे़- राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर एक सुर में बोले अशोक गहलोत-सचिन पायलट, सत्य की हुई जीत