Alwar News: राजस्थान के अलवर में आबकारी विभाग के द्वारा नौगांवा तहसील के गांव मुबारिकपुर, खरखड़ा व पाटा में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. रामगढ़ आबकारी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि डिप्टी एसपी दिगंबर सिंह डागुर के नेतृत्व में आबकारी विभाग रामगढ़, राजगढ़ एवं अलवर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Nagaur News: चाबी बनाने आए युवक ले उड़े 2 लाख रुपये और आभूषण, सीसीटीवी फोटो देख...



कार्रवाई करते हुए मुबारिकपुर पाटा एवं खरखड़ा में अवैध हथकड़ शराब बनाने की 9 भट्टीया तोड़ते हुए लगभग 10,000 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की. कार्रवाई के दौरान टीम को भट्टी पर अवैध शराब बनती हुई मिली और उसके समीप ही बने कुछ गढ्ढों में अवैध शराब बनाने का शीरा पड़ा था. जिसे आबकारी विभाग के द्वारा नष्ट किया गया. 


 



साथ ही एक व्यक्ति हथकड़ शराब ले जाता हुआ मिला. जिससे पूछताछ की, तो उसने अपना दलीप पुत्र हाकम सिंह जाति रायसिख निवासी खरखड़ा थाना नौगावा बताया. उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर 6 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान रामगढ़ आबकारी थाना प्रभारी संतोष गुर्जर, राजगढ़ थाना प्रभारी बृज मोहन गुर्जर व अलवर शहर थाना इंचार्ज सतीश कुमार मय जाब्ता मौजूद रहे.


 



नौगावा तहसील क्षेत्र अवैध शराब का गढ़ बना हुआ है. नौगावा सहित आसपास के गांवों में अवैध कच्ची शराब बड़े स्तर पर बनाई जा रही है. शाम को इस कच्ची अवैध शराब को घर-घर पहुंचाया जा रहा है. साथ ही बड़े पैमाने पर अलवर, रामगढ़, एमआई ए और हरियाणा सीमा तक कच्ची शराब की सप्लाई होती है. कच्ची शराब के सेवन से लोग युवा अवस्था में ही लिवर व किडनी से संबंधित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं और अल्प आयु में ही काल का ग्रास बन रहे हैं.