Alwar News: आबकारी विभाग अलवर ने अलवर शहर के बियर बारों में बाहरी शराब होने की संभावना को लेकर सघन चैकिंग अभियान शुरू किया है. जांच में एक्सपायरी बियर मिली. जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि शहर के विभिन्न बारों में बाहरी शराब होने की संभावना के चलते विभाग की टीम ने डिप्टी एसपी दिगम्बर सिंह डागुर के साथ शहर के बारों की सघन जांच की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच में शहर के बियर बार वीबो और हेडक्वार्टर में बिल बेच नंबर से मैच नहीं मिले. वीबो बार से 69 पेटी किंगफिशर बियर, 6 पेटी अन्य ब्रांड और 74 बोतल लूज मिली. साथ ही 6 बियर बोतल बड वाईजर की एक्सपायर मिली. 


जबकि हैड क्वाटर बार में 179 बीयर की बोतल अलग-अलग ब्रांड की व बिना बिल की मिली, जिनको जब्त कर लिया गया. आबकारी अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.