Alwar News: जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला की ओर से अतुल्य अलवर स्वच्छता ,सभ्यता, आत्मनिर्भरता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन यह अभियान शहर के कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गया है. अलवर शहर के सटे घनी आबादी क्षेत्र अम्बेडकर नगर, लक्ष्मी नगर, मुगसका, जनता कॉलोनी, हनुमान सर्किल के समीप नगर निगम के डंपिंग यार्ड बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां शहर भर का कचरा बिखरा पड़ा हुआ है. जबकि समीप से दिल्ली से सिकंदरा की ओर जाने का हाईवे निकलता है. जोकि करीब 80 फुट का है. लेकिन कचरे के ढेर के बिखरने के कारण हाइवे मात्र 30फुट का रह गया है. जिसका ना तो स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा हैं. नाही हाईवे से सम्बंधित अधिकारी ध्यान दे रहे है. एक तरफ भाजपा सरकार के मंत्री गौवंशो को आवारा व बेसहारा शब्द कहने पर रोक लगाने के लिए लगे हुए है. वहीं दूसरी ओर अलवर में कचरे के ढेर में गौवंश घूमते हुए देखे जा सकते है. 


किस कदर अलवर शहर के बद से बदत्तर हालात हो रहे है. कचरे के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के मच्छर पनप रहे है. लोगो का जीना दूभर हो रहा है. वहीं हाल ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कचरा ट्रीटमैंट प्लांट चालू किया था. उसमें भी यह कचरा नही पहुंच पा रहा है. जबकि केंद्र और राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं और भाजपा की डबल इंजन सरकार है. जो काम होने चाहिए, वो काम होते नजर नही आ रहे है. 


कचरे को लेकर करोड़ो का ठेका होता है. लेकिन निगम के भ्रष्टाचार चलते कचरे का ढेर नही उठ पा रही है. नाही ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचा पा रही हे. स्थानीय निवासी रामावतार जांगिड़ ने बताया कि सड़क मार्ग तो आवागमन के लिए होता है. किसी भी कीमत पर सड़क पर कचरा नही डालना चाहिए. इससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है. जब जेसीबी कचरे को भरने को आती है. अनियंत्रित होकर आती है कहाँ तक लोग बचे.


बुजुर्ग हबीब खान ने बताया कि उनका मकान पास में ही है. निगम के कर्मचारी ग्रेप सेकंड स्टेज लागू होने के बावजूद कचरे में आग लगाते है. जिससे दमे के मरीजों को श्वास लेने में परेशानी आती है. उन्होंने बताया कि कचरे के जहरीले धुएं से काफी लोग मौत की आगोश में समा चुके है. 


सड़क के दूसरी ओर के निवासी सरदार अजित सिंह ने बताया कि सामने प्लाट है. कचरे को लेकर प्रशासन को काफी बार अवगत करवा दिया. लेकिन प्रशासन के कान में जूंह तक नही रेंग रही है. कचरे में रात्रि में आग लगा देते है. काफी बार तो आग इतनी बढ़ जाती है. जिसे काफी बार अग्निशमक वाहन से बुझवाया है. अगर समस्या का समाधान नही किया गया तो धरना प्रदर्शन, रोड जाम कर देंगे.