Alwar News: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के 5 लोग हुए घायल
Alwar News: अलवर के गांव के सामलाती रास्ते पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों में लाठी चली, जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
Alwar News: राजस्थान के अलवर उद्योग नगर थाना क्षेत्र चोरेटी पहाड़ गांव में सामलात रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमे एक पक्ष के पांच लोगों को गंभीर चोट लगने पर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में सभी का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ेंः ICAI CA Inter Results 2023: आईसीएआई सीए इंटर का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी,ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड
यहां सभी का इलाज जारी है. पुलिस को पीड़ित पक्ष ने मारपीट और झगड़े की शिकायत दी है. घायल अरशद खान ने बताया कि गांव चोरेटी पहाड़ गांव में सामलाती रास्ते में एक पक्ष के कासम, हाकम, उन्नस, जेकम, मौसम सहित अन्य लोग टैक्टर से मिट्टी डाल रहे थे.
दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे
वहीं, दूसरे पक्ष के अरशद, समीना, सरजीत खान और फारुख खान और तस्लीमा ने रोड पर मिट्टी डालने को लेकर मना कर दिया, तभी विवाद इतना बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी, फरसी ,डंडे चल गए.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में पिक्चर हॉल से पति को छोड़ भागी दुल्हन, कहा- मैं इस शादी से खुश नहीं
मौके पर पंहुची पुलिस
एक पक्ष के पांच लोग गंभीर घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलने के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर शांति बनाए रखने लिए दोनों पक्षों से समझाइश का प्रयास कर झगड़ा शांत कराया. वहीं, पांचों घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी है. फिलहला मामले में जांच हो रही है.
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री कुसुम योजना का जिले में काम ठप्प,डूंगरपुर में पोर्टल पर किसानों के 1637 आवेदन लंबित
यह भी पढ़ेंः REET Level 2 scorecard: रीट लेवल 2 का स्कोरकार्ड जारी, rsmssb.rajasthan.gov.in से करें डाउनलोड