अलवर: लवकुश वाटिका आज से ओपन, पूर्व मंत्री भंवर सिंह और मंत्री टीकाराम जूली ने किया शुभारंभ
Alwar: अलवर वन विभाग द्वारा डेहरा शाहपुर स्थित चुहड़ सिद्ध मंदिर के समीप बनाए गई लव कुश वाटिका का आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने उद्घाटन किया.
Alwar: अलवर वन विभाग द्वारा डेहरा शाहपुर स्थित चुहड़ सिद्ध मंदिर के बनी नवीन वाटिका के दरवाजे आज से आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं.आम लोगों के लिए इसको खोला गया है, इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस काम को मैं पूरा नहीं कर पाया उस काम को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने पूरा किया है.
उन्होंने बताया कि जब वह अलवर से विधायक थे, तो यह इलाका मेरे क्षेत्र में ही था. लेकिन विधानसभा का सीमांकन होने के बाद भी है. इलाका टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र में चला गया. मेरा भी यही सपना था कि इसको यहां पर्यटन स्थल पर भी घोषित किया जाए लेकिन मेरा सपना साकार नहीं हुआ लेकिन अब यह सपना साकार हो गया है.
उन्होंने बताया कि यहां सबसे बड़ी बात यह है कि अंदर जो पहाड़ी है, वहां 60 फुट के ऊपर भी पानी पहुंच गया है और यह सारा काम जल संरक्षण के कारण हुआ है और स्थिति यह है कि समतल इलाकों में हजार फुट पर भी पानी नहीं है, तो यह सिद्ध करता है कि जल संरक्षण बहुत जरूरी है नहीं तो पानी की समस्या निश्चित रूप से और भी ज्यादा गंभीर हो जाएगी.
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि यह भंवर जितेंद्र सिंह का पुराना विधानसभा क्षेत्र का इलाका है और उनका सोच था कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए. उन्हीं सोच को मैंने आगे बढ़ाया है. राजस्थान सरकार पर्यटन पर पूरा ध्यान दे रही है. अलवर में सरिस्का में 25 टाइगर हो गए हैं.
सरिस्का में भालू भी आ गए हैं और पैंथर भी काफी संख्या में है ऐसे में अब पर्यटक अलवर के प्रति आकर्षित होंगे.उन्होंने बताया कि भरतरी के लिए ₹50000000 स्वीकृत किए गए वहीं, देवनारायण मंदिर के लिए 8 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए. इसके अलावा अनेक धार्मिक स्थलों के लिए सड़क और अन्य सुविधाओं पर राशि स्वीकृत की गई है.
ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा