Alwar News: अलवर मेवात बोर्ड की आज मिनी सचिवालय में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर और अन्य लोग मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मेवात बोर्ड का जो पैसा है, अलवर भरतपुर के अंदर आता है, जो बोर्ड की बैठक पेंडिंग चल रही थी. आज जिला कलेक्टर ने निर्देश देकर जल्दी उन्हें पूरा करने के लिए कहा है. 

 

जुबेर खान ने दिया था गौशाला का प्रस्ताव 

उन्होंने कहा हमारे वरिष्ठ नेता जुबेर खान द्वारा मेवात बोर्ड में एक गौशाला का प्रस्ताव दिया था. उसका भी जमीन का मामला अटका हुआ था. उसको भी जिला कलेक्टर ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जो पैसा है जनता के बीच में जाए, जिससे लोगों को इसका फायदा मिले. जयपुर शासन विभाग की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए. 

 

नगर निगम आयुक्त का हो चुका है तबादला

वहीं, अलवर के नगर निगम के आयुक्त बजरंग सिंह का तबादला भी हो गया है और उनकी जगह पूर्व विधायक व प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली के PS को अलवर आयुक्त के पद पर लगाया गया था. लेकिन अब तक उन्होंने अपना पदभार नहीं संभाला. इस मामले में टीकाराम जूली का कहना है इसकी चर्चा तो आप सरकार से करो. सरकार बताएगी कि अब तक उन्होंने क्यों नहीं संभाला. 

 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!