Alwar news: बहरोड़ क्षेत्र में बरसात के बाद बाजरे की फसल में कीड़ा लग जाने से परेशान सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को बीजेपी नेत्री डॉ शानू यादव के नेतृत्व में पंचायत समिति पहुंचकर जनसुनवाई कर रहे हैं तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुआवजा की मांग की . किसानों ने बताया कि बारिश के बाद बाजरे की फसल में जो कीड़ा लगा है उससे फसल पूरी तरह चौपट हो गई है . बाजरा खाने लायक नहीं बचा है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

और ना ही हम उस पर दवाई का छिड़काव कर सकते . इससे हमारी मेहनत पर पानी फिर गया है . और हमारी सरकार से मांग है कि वो जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दे . साथ ही किसानों ने कहा कि पिछला मुआवजा भी उनको नहीं मिला है जबकि पूरी कागज कार्रवाई प्रशासन के द्वारा कर ली गई थी . और अब 6 महीने बीत जाने के बाद भी हमें कोई मुआवजा नहीं मिला है . 


इसलिए हमारी सरकार व प्रशासन से गुजारिश है की पिछला और इस बार जो फसल खराब हुई है उसका मुआवजा हमें जल्द से जल्द दिलाए . इस दौरान डॉक्टर सानू यादव बीजेपी नेत्र ने भी तहसीलदार से मांग की कि आप लोग किसानों के बारे में सोचे . जब किसान ही बर्बाद हो जाएगा तो फिर हम आप क्या करेंगे . इस दौरान सैकड़ो किसान मौजूद रहे. 


यह भी पढ़े-   शराब पार्टी के बाद पिता ने बेटे की हत्या, बहू के एक बयान ने किया भंडाफोड़