Alwar today big News: राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा अलवर के राजगढ़ पहुंचे. जहां उनका कस्बे के गोल सर्किल पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित के नेतृत्व में भाजपाईयों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया. इसके अलावा उनका कस्बे के प्रमुख बाजार में कस्बेवासियों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत कर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Sikar News: बावड़ी में डूबने से एक युवक की हुई मौत, स्थानीय लोगों की मदद से...



इसके बाद मंत्री संजय शर्मा ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित हो रहे ब्राह्मण समाज के सम्मान समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने ब्राह्मण समाज की 144 प्रतिभाओं का सम्मान किया. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सम्मान समारोह के माध्यम से जो प्रतिभाएं अपने काबिलियत व शिक्षा के बल पर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. 


 



उनको प्रोत्साहन मिले. वहीं समाज को दिशा व हम सबको संस्कार देने वाले बुजुर्गों को सम्मान दिया है. उसकी भी सराहना की. उन्होंने कहा कि आज मैं जो मंत्री व विधायक हूं, उसके लिए राजगढ़ की भूमि का विशेष योगदान है. क्योंकि जब राजनीति में आया था. तब राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से प्रतिनिधित्व करने वाले स्व समर्थलाल मीना जो कि मंत्री व विधायक रहे. उन्होंने मार्गदर्शन दिया.


 



2023 में जब अलवर से चुनाव जिताकर विधानसभा भेजा. आज उसका परिणाम है कि मुझे जनता की आवाज पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने मंत्री मंडल में लिया. साथ ही PM मोदी का भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे समाज के एक साधारण घर से संबंध रखने वाले व्यक्ति भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे कि मुझे कभी घमंड ना आए और मैं आपके हर सुख-दुःख में सहभागिता निभाऊं. इस अवसर पर समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे.