Tijara, Alwar News: टपूकड़ा कस्बे में अलवर बायपास पर मंगलवार देर शाम 6 बजे एक रोड़ी से भरे ट्रेलर ने स्कूटी सवार मां बेटे को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मां की ट्रेलर के नीचे कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायल युवक और अन्य एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के छत विक्षत शव को टपूकड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है तो वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है.


यह भी पढ़ें- राजस्थान की बेटी और गुजरात की IPS के घर छाई खुशियां, देखिए फोटोज


 


टपूकड़ा में अलवर बाईपास पर मंगलवार देर शाम 6 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक रोड़ी से भरे ट्रेलर के द्वारा स्कूटी को टक्कर मारकर स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया, जिससे स्कूटी पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं स्कूटी चला रहा 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूटी पर बैठी एक अन्य महिला को भी हल्की फुल्की छोटे आई है. हादसा इतना दर्दनाक था की महिला का शव पूरी तरह क्षत विछत हो गया. महिला की दोनों टांगे धड़ से अलग हो गई, जिनको समेटकर पॉलिथीन में भरकर ले जाया गया और टपूकड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक महिला के परिजनों को सूचना देने के बाद उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.


क्या कहना है पुलिस का
टपूकड़ा थाने के जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल देवपाल ने बताया कि बिहार के बरौनी की रहने वाली 45 वर्षीय सुषमा देवी पत्नी रामउदय सिंह अपने 19 वर्षीय बेटे प्रियांशु और अपनी सहेली 34 वर्षीय अनीता देवी पत्नी रणजीत के साथ स्कूटी पर बैठकर अलवर बाईपास होते हुए कृष्णा नगर टपूकड़ा में जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे एक रोड़ी से भरे ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुषमा ट्रेलर के पिछले टायरों के नीचे आ गई और ट्रेलर उसे रौंदता हुआ आगे निकल गया जबकि स्कूटी पर सवार प्रियांशु और अनीता दूसरी साइड में दूर जाकर गिरे जिससे उनकी जान बच गई लेकिन इस हादसे में प्रियांशु को भी कुछ छोटे आई हैं.


धड़ से अलग हो गईं सुषमा की टांगें
हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक सुषमा का शव सड़क पर चिथड़े-चिथड़े होकर चिपक गया, जिसे कुरेद कर पॉलिथीन में भरकर ले जाया गया. साथ ही सुषमा के शरीर से उसकी दोनों टांगें अलग अलग हो गई जिस किसी ने भी इस हादसे को देखा, वह सिहर गया. हादसे को देखकर आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आकर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया और घायल प्रियांशु को अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मृतका के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाकर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. ट्रेलर चालक भीड़ और मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.


19 साल का बेटा नहीं बोल पा रहा कुछ
जानकारी के अनुसार मृतक सुषमा का पति रामउदय सिंह भिवाड़ी में एक कंपनी में काम करता है. ये लोग मूल रूप से तो बिहार की बरौनी के रहने वाले हैं लेकिन यहां टपूकड़ा की कृष्णा नगर कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं. मंगलवार देर शाम 6 बजे मृतका अपने बेटे प्रियांशु और सहेली अनीता के साथ बाजार से कुछ सामान लेने आई थी. जब वह सामान लेकर घर लौट रही थी तो पीछे से रोड़ी से भरे भारी-भरकम ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और उसे रौंदता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मृतका का बेटा प्रियांशु भी डरा सहमा सा है, जो कुछ भी नही बोल पा रहा है.