Alwar News: केकड़ी में इन्वेस्टमेंट समिट, 3100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए
Alwar News: सरकार की ओर से राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा इनवेस्टमेंट हो और युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके साथ ही विकास के नए आयाम राजस्थान छू सके इसे लेकर लगातार राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है.
Alwar News: सरकार की ओर से राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा इनवेस्टमेंट हो और युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके साथ ही विकास के नए आयाम राजस्थान छू सके इसे लेकर लगातार राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है.
इसे लेकर आज राजस्थान की डिप्टी सीएम केकड़ी पहुंची जहां पर इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया. इस मौके पर 3100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए देश और दुनिया की अलग-अलग कंपनियों से जुड़े उद्योगपति और प्रतिनिधि केकड़ी पहुंचे.
अलग-अलग क्षेत्र में उन्होंने इन्वेस्ट कर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए. इस मौके पर स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम जिला कलेक्टर श्वेता चौहान सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. उद्योगपति और केकड़ी की जनता को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 1 साल के भीतर विकास के नए आयाम स्थापित किए.
अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन्वेस्टमेंट सबमिट का आयोजन किया जा रहा है. केकड़ी में भी अलग-अलग कंपनियों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए एमओयू किए हैं. इससे नए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे और साथ ही केकड़ी में विकास के नए आयाम भी स्थापित होंगे. सरकार की ओर से इस तरह के आयोजन सभी स्थानों पर किए जा रहे हैं, जिससे कि राजस्थान को देश के सबसे विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा किया जा सके.