Rajasthan News: नौगावा नगरपालिका मे मुबारिकपुर रोड पर जैन धर्मशाला की दुकानों के सामने पानी की लाइन पिछले एक माह से टूटी हुई है. हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. और ग्रामवासियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारी, लाइन को दुरस्त करने का टेंडर जारी नहीं होने तक लाइन को सही नहीं करने की बात कह रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दुकानदार रतन सैनी ने बताया की पिछले एक माह से पानी की लाइन लीक है. हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है. जलदाय विभाग के कर्मचारियों को काफी बार सूचित कर दिया. लेकिन उनके कान पर जूँ भी नहीं रेंग रही. दुकानदार मनीष जैन ने बताया की 25 जनवरी को सम्पर्क पोर्टल पर पाईप लाइन की लीकेज को सही करवाने के लिए शिकायत की. जिसका परिवाद क्रमांक 012506521898806 दर्ज है. वही दुकानदार विजेंद्र शर्मा का कहना है की उन्होंने भी 25 व 28 जनवरी को दो बार शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन अभी तक जलदाय विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई.



जलदाय विभाग के नौगावा मे कार्यरत कर्मचारी मोहनलाल ने बताया की लीकेज सही करने के लिए किसी भी फर्म को टेंडर जारी नहीं हुआ. अधिकारीयों को सूचित किया गया है. लेकिन टेंडर प्रक्रिया नही होने के कारण लीकेज ठीक नहीं करवा सकते.



पानी बहने के कारण सड़क के समीप करीब 3 से 4 फूट गहरा गड्डा हो गया है. इस सड़क मार्ग से रोजाना भारी वाहनों का आवागमन होता है. अगर जलदाय विभाग समय रहते नहीं चेता. तो सड़क के धंसने से बड़ा हादसा हो सकता है. वही जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेन्द्र दायमा का कहना है. की कल लाइन को ठीक करवाकर दुरस्त कर दिया जायेगा.



ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 7 लाख की अफीम तस्करी का पर्दाफा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


Reported By- स्वदेश कपिल