Alwar News: कठूमर क्षेत्र में पुलिस गस्त को धता बताते हुए एवं सरकार के गौकशी रोकने के दावों को गौतस्करों द्वारा चुनौती दी जा रही है. कुछ समय पूर्व खेडली में गो तस्कर हुए थे फरार. वहीं आए दिन गौतस्करों द्वारा गौवंश को ले जाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गत रात्रि को गौतस्करी की घटना को लेकर कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी भनोकर रोड से कठूमर आ रही है. तिरपाल ढका हुआ है, जिसमें गोवंश थे. ड्यूटी आफीसर जगदीश मीणा मय ने पुलिस जाप्ता के नाकाबंदी की. जिसे तोड़कर को तस्कर बाजार की तरफ भाग गए . 


पुलिस ने गौ तस्करों का पीछा किया. पुलिस सायरन बजाती हुई गली मोहल्ले में पुलिसकर्मी चोर चोर चिल्लाते हुए पैदल भागे. लेकिन कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकला व आगे रास्ता बंद होने पर गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर गौतस्कर भाग गए. पिकअप गाड़ी को जप्त कर तलाश ली गई, जिसमें 20 लीटर अवैध हथकड शराब व पांच गोवंश बेरहमी से बंधे हुए घायल अवस्था में मिले.


वापसी में पिकअप के आगे पीछे एक बोलेरो गाड़ी चलती नजर आई, जिस पर व्यक्ति को रोक कर नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने राशिद पुत्र बरकत कुरेशी मुसलमान ग्राम गोधोला थाना पुन्हाना बताया. उसने बताया कि मामा के लड़के ने बुलाया था. गाड़ी की तलाशी में पुलिस को 2 कैरट किंगफिशर बियर मिली मिलीं. गौवंश को अलीपुर की गौशाला में छुड़वा दिया गया. मामला दर्ज किया जा रहा है .अनुसंधान कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.