Ramgarh: तेज गति में आ रही अपाचे बाइक चालक ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
अलवर में सड़क हादसा हो गया. हेड कॉन्स्टेबल चंद्रपाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को रामगढ़ सीएचसी लेकर आए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया .
Ramgarh: रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के रामनगर के पास दुकान पर टाइल्स खरीदने के लिए आए युवक की अपाचे बाइक से टक्कर लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई . मृतक युवक मुबारिक पुत्र सफी मोहम्मद जाति मेव गांव बलरामपुर नौगांवा क्षेत्र का रहने वाला है जोकि मकान के कार्य के लिए टाइल्स खरीदने के लिए अपने मित्र खुर्शीद के साथ रामनगर के पास आया था .
पैदल रामनगर में दूसरी दुकान पर अपने मित्र के साथ टाइल्स देखने के लिए जा रहा था तो अलवर की तरफ से लापरवाही से चलाते हुए तेज गति में आ रही अपाचे गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी . टक्कर इतनी भयानक हुई कि युवक काफी ऊपर उछलकर नीचे रोड पर जा गिरा . सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई .
घटना की सूचना पुलिस को दी तो हेड कॉन्स्टेबल चंद्रपाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को रामगढ़ सीएचसी लेकर आए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया . मृतक के चाचा वकील ने एक्सीडेंट की रिपोर्ट दी है . पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया . एएसआई कमालदीन ने बताया कि रामनगर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे जहां पर एक बाइक और एक युवक रोड पर गंभीर हालत में पड़ा था उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया अब पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है परिजनों ने जो रिपोर्ट दी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी .
ये भी पढ़ें-
Barmer: लड़की के मामले को लेकर उसी नाम के दूसरे युवक का किया अपहरण,छोड़कर भागे बदमाश