Alwar news: रामगढ़ के उपखंड क्षेत्र में हरे वृक्षों की कटाई जोरों पर है . वर्षों से लकड़ी तस्कर प्रतिबंधित हरे व सघन वृक्षों का सफाया करने में लगे हैं . इसी तरह सहजपुर के जंगल में लकड़ी तस्करों ने एक विशाल पीपल के पेड़ को कुछ ही घंटों में जड़ से काट डाला . सुबह जाग होने तक तस्कर आधे पेड़ को मशीन से उठवाकर ले जा चुके थे . सहजपुर निवासी मास्टर कुंदन लाल ने पुलिस कंट्रोल को पीपल के पेड़ कटाई की सूचना दी लेकिन बगड़ तिराया पुलिस मौके पर पहुंची और खानापूर्ति कर वापिस आ गई 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए लकड़ी तस्कर अयूब खान निवासी जाडोली के खिलाफ बगड़ तिराया थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई उसके पश्चात लकड़ी तस्करों कि दबंग ताई देखो रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी तस्करों ने पेड़ कटाई को काटना बंद नहीं किया. इससे साबित होता है कि इसमें पुलिस भी मिलीभगत देखने को मिल रही है . इसलिए आक्रोशित ग्रामीणों ने बाम्बोली गांव में चल रहे हैं महंगाई राहत कैंप में तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम को पीपल के पेड़ को काटने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की भाजपा नेता जय आहूजा ने बताया कि सहजपुर गांव में किसी की निजी जमीन से जाडोली गांव के अयूब खान लकड़ी तस्करों ने हरे पीपल के पेड़ को जड़ से काट डाला 


 यह भी पढ़ें- सुबह उठने के इतनी देर बाद पिएं चाय-कॉफी, नहीं पहुंचाएगी सेहत को नुकसान


थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी लकड़ी तस्कर पीपल के पेड़ को काटते रहे . विशेष समुदाय के लोगों का मंसूबा है कि हिंदू लोगों की भावना को ठेस पहुंचाना क्योंकि पीपल पेड़ में देवी देवता निवास करते हैं इसलिए हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है लेकिन असामाजिक तत्व हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं प्रशासन को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए


REPORTER- ARUN VAISHNAV