Alwar: अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र तिजारा फाटक के पास रहने वाली एक नवविवाहिता की शादी के चार महीने बाद संदिग्ध मौत हो गई. नवविवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज में कार नहीं देने पर टॉर्चर करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बेटी ने मौत से चार घण्टे पहले फोन कर पिता के ले जाने के लिए कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता ने बताया कि शादी में 15 लाख रुपए खर्च किए थे. जलदाय विभाग काला कुआं में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत महेश चंद सैनी ने बताया कि 2 दिसंबर 2022 को उसने दो बेटियों की शादी की थी. जिसमें 22 वर्षीय बेटी आशा की शादी तिजारा फाटक निवासी बाबूलाल सैनी के बेटे राहुल के साथ की थी. जो डीजे सैट चलाता है.


शादी के कुछ दिन बाद से बेटी को घर में ससुर, सास, ननद के ताने मिलने लगे. सबको लग रहा था कि पिता सरकारी नौकरी में है तो कार दहेज में देगा. लेकिन महेश चंद सैनी का कहना है कि उसने शादी में 15 लाख रुपए खर्च किए थे. दहेज में बाइक दी थी. बाकी सोने-चांदी के जेवर व अन्य पूरा सामान दहेज में दिया था लेकिन ससुराल वालों को उसकी सरकारी नौकरी का लालच था. वे चाहते थे कि दहेज में कार मिले. ऐसा नहीं हुआ तो बेटी को टॉर्चर किया जाने लगा. उसके साथ पति ने मारपीट की. एक बार ससुराल में जाकर समझाइश भी हुई. तब परिवार ने माफी तक मांगी थी. लेकिन उसके बावजूद वापस टॉर्चर किया जाने लगा.


रात 9 बजे बेटी आशा ने अपने घर पर फोन कर कहा था कि बिचौलिया को बुला लेना वह कल वापस आ जाएगी. उसे परेशान किया जाने लगा है. लेकिन रात 1 बजे आशा के पिता के पास फोन आया कि आपकी बेटी सानिया अस्पताल में भर्ती है. यहां आ जाओ. वहां गए तो बेटी मृत मिली. उसके गले पर निशान मिले हैं. इस मामले में ससुराल पक्ष का कहना है कि आशा ने फंदा लगा लिया. जबकि पिहर पक्ष का कहना है कि उसे जहर देकर और गला घोंट कर मारा है फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट दी गई है


ये भी पढ़ें- जालोर में जानें किन तीन मांगों को लेकर जारी है धरना, आखिर किन राजनीतिक चेहरों के दबाव से प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई​


यह भी पढ़ें- जयपुर में रामप्रताप मीणा की मौत का मामला, 4 और वीडियो आए सामने, धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा के भाई